पहली बार टूर्नामेंट में लागू होगा ये नियम

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 2:12 PM IST

T20 World Cup 2021  DRS  ICC T20 World cup  Sports and Recreation  Sports News  Cricket News  Sports News in Hindi  खेल समाचार  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  बीसीसीआई  डीआरएस का इस्तेमाल  निर्णय समीक्षा प्रणाली  decision review system

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस महीने बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आइसीसी टी-20 विश्व कप को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस बार होने वाले इस छोटे फार्मेट के बड़े टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा. आईसीसी ने इस पारी के दौरान टीम को दो डीआरएस देने को अनुमति दे दी है.

नई दिल्ली: यूएई और ओमान में होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप में पहली बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टूर्नामेंट में इसके उपयोग को मंजूरी दे दी है.

आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिए जारी खेल के नियमों में डीआरएस को भी शामिल किया है. पुरुषों का टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक टीम को प्रत्येक पारी में डीआरएस के दो मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पास IPL में सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण : लारा

इससे पहले टी-20 विश्व कप में कभी डीआरएस का उपयोग नहीं किया गया. आखिरी बार जब साल 2016 में टी-20 विश्व कप खेला गया था. तब इस प्रारूप में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाता था.

यह भी पढ़ें: Video: जब Healy के डंडे ले उड़ी Shikha की गेंद...

डीआरएस का किसी आईसीसी टी-20 टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप 2018 में उपयोग किया गया था. इसके बाद आस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप में भी इस प्रणाली का उपयोग किया गया था.

क्या होता है डीआरएस

आईसीसी ने फील्ड अंपायर द्वारा खिलाड़ियों को आउट देने में होने वाली चूक को सुधारने के लिए डीआरएस का नियम बनाया था. अगर जो फील्ड अंपायर टीम के खिलाड़ियों की अपील को ठुकरा देता है और कप्तान को लगता है कि यह आउट दिया जाना चाहिए था. ऐसे में कप्तान डीआरएस की मांग कर सकता है, जिसके बाद फैसला टीवी अंपायर के पास जाता है.

यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 1: फाइनल की जंग में आज 'गुरु-चेला' की टीमों में टक्कर

रिप्ले देखने के बाद टीवी अंपायर यह फैसला करते हैं कि खिलाड़ी आउट है या नहीं. इसी तरह से अगर बल्लेबाज को लगता है कि अंपायर ने उसे गलत आउट दिया है तो वह भी डीआरएस की मांग कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.