प्रख्यात वैज्ञानिक समीर वी कामत डीआरडीओ के चेयरमैन नियुक्त

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 3:43 PM IST

Samir V Kamat

प्रख्यात वैज्ञानिक समीर वी कामत को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. Samir V Kamat appointed DRDO Chairman

नई दिल्ली: प्रख्यात वैज्ञानिक समीर वी कामत को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का अध्यक्ष (Samir V Kamat appointed DRDO Chairman) नियुक्त किया गया है. वहीं, डीआरडीओ के वर्तमान अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.

डॉ. समीर वी. कामत विशिष्ट वैज्ञानिक हैं. उन्होंने 1 जुलाई 2017 से डीआरडीओ में महानिदेशक नौसेना प्रणाली और सामग्री (एनएस एंड एम) के रूप में पदभार ग्रहण किया था. डॉ. कामत ने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. 1988 में उन्होंने अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग (Materials Science and Engineering) में पीएचडी की, सामग्री के यांत्रिक व्यवहार (mechanical behaviour of materials) के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता है.

डॉ. कामत 1989 में हैदराबाद स्थित डीआरडीओ के डीएमआरएल में वैज्ञानिक 'सी' के रूप में जॉइन हुए और अक्टूबर 2013 में ओएस/एससी 'एच' के पद तक पहुंचे. बाद में, उन्होंने 17 अगस्त, 2015 को प्रयोगशाला के निदेशक के रूप में पदभार संभाला.

यह भी पढ़ें- भारत ने लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल फायरिंग परीक्षण किया

Last Updated :Aug 25, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.