Ukraine crisis : पश्चिमी यूक्रेन में सैन्य अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले में 35 लोगों की मौत

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:31 PM IST

Ukraine crisis

रूसी सेना ने रविवार सुबह पश्चिमी यूक्रेन (Ukraine crisis ) में एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हमला किया, जिससे रूस का आक्रमण पोलैंड के साथ यूक्रेन की लगती सीमा के करीब पहुंच गया है. क्षेत्रीय प्रशासन ने संभावित हताहतों के बारे में कोई विवरण दिए बिना कहा कि लवीव के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यारोविव सैन्य रेंज में आठ रॉकेट दागे गए. यह सीमा पोलैंड के साथ यूक्रेन की सीमा से 35 किलोमीटर दूर है.

मारियुपोल: पश्चिमी यूक्रेन (Ukraine crisis) में स्थित सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले (Russian airstrike) में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हुए हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इस रूसी हमले से युद्ध पोलैंड सीमा के करीब तक पहुंच गया है. इससे पहले रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने चेताया था कि विदेशों से यूक्रेन को मिलने वाले सैन्य साजो-सामान को मॉस्को निशाना बनाएगा. लवीव प्रांत के गवर्नर मक्सिम कोजित्स्काई ने कहा कि रूसी बलों ने लवीव शहर के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर स्थित यावोरिव सैन्य ठिकाने पर कम से कम 30 क्रूज मिसाइल दागीं.

पढ़ेंः ukraine crisis : उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में मारे गए नवीन के पार्थिव शरीर को लाने का निर्देश दिया

ये सैन्य अड्डा पोलैंड सीमा से 35 किलोमीटर दूर यूक्रेनी क्षेत्र में स्थित है. अधिकारियों का कहना है कि रूसी सैनिकों ने पश्चिमी यूक्रेनी शहर इवानो-फ्रेंक्विस्क स्थित हवाई अड्डे पर भी गोलीबारी की है. मेयर रुस्लान मार्टसिंकिवि ने कहा कि ऐसे हमले करके रूस डर और अराजकता पैदा करना चाहता है. अमेरिका ने 2015 से यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षित करने के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षकों को सैन्य रेंज में भेजा है, जिसे यारोविव इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी सेंटर के रूप में भी जाना जाता है और इस केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय नाटो सैन्य अभ्यास की मेजबानी भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.