जम्मू-कश्मीर:अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ढेर हुआ पाकिस्तानी घुसपैठिया, एक गिरफ्तार
Updated on: Nov 22, 2022, 8:17 AM IST

जम्मू-कश्मीर:अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ढेर हुआ पाकिस्तानी घुसपैठिया, एक गिरफ्तार
Updated on: Nov 22, 2022, 8:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलग-अलग घटनाओं में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से इस तरफ घुसपैठ की अलग-अलग कोशिशों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. घुसपैठ की कोशिश के दौरान बीएसएफ ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि सतर्क जवानों ने तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को विफल कर दिया. विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए पर उस समय गोलियां चलाईं, जब उसे अरनिया सेक्टर में सीमा बाड़ की ओर आक्रामक रूप से आते देखा गया.
प्रवक्ता ने कहा, 'उसे रुकने के लिए चुनौती दी गई लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया. कोई अन्य विकल्प न पाकर सैनिकों ने गोलीबारी की जिसमें वह मार गया.' प्रवक्ता ने कहा कि एक अन्य घटना में सैनिकों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया, जब वह रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने के बाद बाड़ के पास पहुंचा.
ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला का एलान- कश्मीर पहुंचने पर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे
प्रवक्ता ने कहा, 'गेट खोलने के बाद उसे बाड़ के भारतीय हिस्से के अंदर लाया गया. अब तक उसके कब्जे से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.' उन्होंने कहा कि दोनों सेक्टरों के पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है.
(पीटीआई)
