Transfer in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बड़े स्तर पर फेरबदल, 80 अधिकारी इधर से उधर, जानिए वजह
Published: May 26, 2023, 10:09 AM

Transfer in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बड़े स्तर पर फेरबदल, 80 अधिकारी इधर से उधर, जानिए वजह
Published: May 26, 2023, 10:09 AM

एक बार फिर से बड़े स्तर पर राजधानी की तिहाड़ जेल की कई जेलों के अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला हुआ है. इससे पहले भी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में तैनात 99 जेल अधिकारियों का तबादला किया गया था.
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में एक बार फिर से बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला हुआ है. इस बार तिहाड़ में 80 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इनमें 6 हेड वार्डर और 73 वार्डर शामिल हैं. ये ट्रांसफर सभी जेलों में किये गए हैं. इन जेलों के जिन कर्मचारियों का तबादला किया गया है, उसमें जेल नंबर दो, चार, पांच, सात, आठ, नौ, दस और बारह सहित अन्य जेल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
माना जा रहा है पिछले दिनों जेल नंबर 8/9 में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद, जेल में जिस बड़े बदलाव की बात की जा रही थी, उसी के दूसरे चरण में इतने बड़े स्तर पर जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इससे पहले भी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में तैनात 99 जेल अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला दूसरी जगह किया गया था. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जेल के भीतर क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गई थी. इसके अलावा सुरक्षा में कई बड़े बदलाव भी किए गए थे.
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाया गया, सुरक्षा कारणों से तिहाड़ के बदले मंडोली जेल में रखा गया
गौरतलब है कि गुरुवार को ही खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात से दिल्ली लाया गया है. संभावना जताई जा रही थी कि उसे भी तिहाड़ जेल में रखा जाएगा लेकिन अंतिम समय में सुरक्षा कारणों के चलते उसे मंडोली जेल में रखा गया था. इससे साफ है की तिहाड़ जेल में हुई पिछली घटना से सबक लेते हुए बदलाव किया जा रहा है और सुरक्षा पुख्ता करने की दिशा में लगातार प्रयास भी किया जा रहा है.
