पांच उच्च न्यायालयों में नौ न्यायाधीश नियुक्त

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:16 PM IST

न्यायाधीश नियुक्ति

नौ न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को बुधवार को उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पिछले महीने कई नामों को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति की अनुशंसा की थी, जिसके तहत ये नियुक्तियां हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : नौ न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को बुधवार को उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पिछले महीने कई नामों को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति की अनुशंसा की थी जिसके तहत ये नियुक्तियां हुई हैं.

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने इस वर्ष आठ अगस्त और एक सितंबर के बीच विभिन्न उच्च न्यायालयों द्वारा अनुशंसित 100 से अधिक नामों पर गौर किया था और अंत में 12 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए 68 नाम सरकार के पास भेजे थे. बाद में कुछ और नाम सरकार के पास भेजे गए.

कानून मंत्रालय में न्याय विभाग ने नवनियुक्त न्यायाधीशों के बारे में ट्वीट किया. सात न्यायिक अधिकारियों और दो वकीलों को पांच उच्च न्यायालयों में नियुक्त किया गया है.

चार न्यायाधीशों को झारखंड उच्च न्यायालय और दो को पटना उच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और केरल के उच्च न्यायालयों में एक- एक न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है.

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कुमार कौरव को राज्य के उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की अधिसूचना बाद में कानून मंत्रालय ने जारी की.

पढ़ें : जस्टिस नागरत्ना बन सकती हैं पहली महिला मुख्य न्यायाधीश, थरूर आरोप मुक्त, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

उच्च न्यायपालिका में नियुक्ति की प्रक्रिया से अवगत सूत्रों ने कहा कि आगामी हफ्ते में और नियुक्तियां होंगी. देश के 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की मंजूर संख्या 1098 है. कानून मंत्रालय की तरफ से पेश आंकड़ों के मुताबिक, एक सितंबर तक 465 पद रिक्त थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.