अमेरिका से पार्सल के जरिए लाया गया डेढ़ किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 3:26 PM IST

Seizure of High-grade Ganja from hyderabad

एनसीबी ने अमेरिका से आयात किया गया 1.42 किलोग्राम हाई-ग्रेड बीयूडी (गांजा) बरामद किया है. एनसीबी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

हैदराबाद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनसीबी अधिकारियों ने अमेरिका से आयातित 1.42 किलो हाई ग्रेड गांजा (बीयूडी) जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एनसीबी बेंगलुरु के क्षेत्रीय निदेशक अमित घवाटे ने कहा, विशेष जानकारी के आधार पर एनसीबी हैदराबाद टीम ने एक संदिग्ध पार्सल को रोका, जिसे अमेरिका से मंगाया गया था.

पार्सल में 1.42 किलोग्राम हाई-ग्रेड बीयूडी (गांजा) पाया गया. इसे ब्लूम मैट्रेस में एयरटाइट पैकेट में छुपाकर रखा गया था. बीयूडी की गुणवत्ता बहुत हाई ग्रेड की लगती है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दोनों ने प्रतिबंधित सामग्री के आयात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने पहले भी कई देशों से ड्रग्स का आयात किया है. वे इन ड्रग्स को भारत के विभिन्न शहरों में सप्लाई करते थे. इन तस्करों का निशाना खास तौर पर कॉलेज के छात्र-छात्रा और युवा पेशेवरों थे.

ये पहला मौका नहीं है जब बीयूडी जब्त किया गया है.एनसीबी बेंगलुरु ने 2021 में ग्रीस से आयात किया गया लगभग एक किलोग्राम बीयूडी जब्त किया था. तब एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि बीयूडी को डार्कनेट के माध्यम से भी लोग खरीद रहे हैं. युवाओं को इसका आदी बनाकर तस्कर इसकी अच्छी कीमत वसूल कर रहे हैं.

पढ़ें- विशाखापत्तनम से हो रही गांजे की तस्करी, पकड़े गए तस्कर का खुलासा

उत्तरांचल में उगाई जाने वाली भांग आमतौर पर तेलंगाना के माध्यम से अन्य राज्यों और देशों में निर्यात की जाती है. ऐसा पहली बार है कि अमेरिका से आयातित गांजे को जब्त किया गया है.

पढ़ें- विशाखापत्तनम : अमेजन से मारिजुआना तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.