कोर्ट में पेशी के लिए घोड़े पर सवार होकर आना पड़ा इस शख्स को, बताई मजबूरी...जानिए पूरा मामला
Updated on: Apr 13, 2022, 2:02 PM IST

कोर्ट में पेशी के लिए घोड़े पर सवार होकर आना पड़ा इस शख्स को, बताई मजबूरी...जानिए पूरा मामला
Updated on: Apr 13, 2022, 2:02 PM IST
अजमेर के बिजयनगर के न्यायालय में एक व्यक्ति पेशी पर आया. पेशी पर आने के लिए उसने घोड़े को अपनी सवारी (Man in Ajmer reached court on horse) बनाया. इसने घोड़े पर आने की पीछे की वजह भी बताई है. घोड़े पर कोर्ट पहुंचने वाले शख्स का कहना है कि पेट्रोल इतना महंगा (Price hike in Patrol) हो गया है कि वह इसका खर्चा वहन नहीं कर सकता. इसलिए घोड़े पर ही कोर्ट आना पड़ा.
बिजयनगर (अजमेर). जिले के बिजयनगर शहर के ब्यावर रोड स्थित न्यायालय परिसर में मंगलवार को तारीख पेशी पर एक व्यक्ति घोड़ा लेकर पहुंच (Man reached court on horse in Ajmer) गया. घोड़े पर सवार प्रेमप्रकाश को देख सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए. न्यायालय परिसर में घोड़ा लेकर आने के कारण को लेकर प्रेमप्रकाश ने बताया कि न्यायालय परिसर में उसे पेशी पर आना था. उसने बताया कि पेट्रोल महंगा होने के चलते वह घोड़े पर आया. प्रेमप्रकाश का एक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है.
पढ़ें: पेट्रोल महंगा हुआ तो इस शख्स ने शुरू की घोड़े की सवारी, फिर बने शहर के सेलिब्रिटी
इसी प्रकरण में पेशी पर हाजिरी देने प्रेमप्रकाश घोड़े पर सवार होकर आया. प्रेमप्रकाश के एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि 138 के एक प्रकरण में सुनील घोड़े पर आया. जब उससे इसकी वजह पूछी, तो उसने बताया कि कोरोना काल में उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी. पेट्रोल महंगा हो गया, इसलिए इसका खर्चा वह उठा नहीं सकता. इसलिए पेशी पर घोड़े से आना पड़ा.
