लुधियाना विस्फोट में मारा गया शख्स पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था :सूत्र

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:39 AM IST

Ludhiana Court Blas

लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके (ludhiana court blast ) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ब्लास्ट में जिस व्यक्ति के चिथड़े उड़े थे, उसकी पहचान पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी के तौर पर हुई है. वह पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल था.

चंडीगढ़. पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट (ludhiana court blast) में मारे गए शख्स की पहचान हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मारा गया शख्स गगनदीप सिंह पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था. वह लुधियाना के खन्ना का निवासी था. गगनदीप सिंह को नशीले पदार्थ के किसी मामले में हेड कांस्टेबल पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया खन्ना में रहने वाले गगननदीप के परिवार ने भी उसकी पहचान की है. उन्होंने बताया कि गगनदीप सिंह को 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया गया था. ड्रग तस्करी केस में गिरफ्तारी के बाद उसने दो साल जेल में बिताए थे. उसे सितंबर में रिहा किया गया था. वारदात के बाद जांच टीम को घटनास्थल से गगनदीप का मोबाइल फोन मिला था. मोबाइल फोन के सिम कार्ड से उसकी पहचान हुई.

पुलिस पहले ही यह शक जता चुकी है कि बम विस्फोट में मारा गया एक शख्स ही हमलावर था. बम लगाने के दौरान धमाके से उसकी मौत हुई थी. बता दें कि पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट (ludhiana court blast) में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में कोर्ट परिसर चौकी प्रभारी एएसआई सुखपाल सिंह के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अब जांच की दिशा में भी बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है.

(पीटीआई इनपुट)

पढ़ें : रिजीजू ने लुधियाना अदालत विस्फोट स्थल का दौरा किया; कहा- केंद्र व राज्य मिलकर काम कर रहे

Last Updated :Dec 25, 2021, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.