BWF World Championship : किदांबी श्रीकांत सिल्वर जीतने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 9:18 PM IST

Kidambi Srikanth

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. BWF World Championship में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

हुएलवा (स्पेन) : किदांबी श्रीकांत का बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार सफर रविवार को यहां सिंगापुर के लोह कीन यू से पुरुष एकल के फाइनल में सीधे गेम में हारने के बाद रजत पदक के साथ समाप्त हुआ. वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

श्रीकांत 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए.

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे, लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की. श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया.

श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतर संघर्ष किया, लेकिन लोह कीन यू ने दमदार प्रदर्शन किया और विजेता बनकर उभरे.

पढ़ें :- विश्व टूर फाइनल्स में लगातार दूसरा मैच हारे श्रीकांत, सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें हुई मुश्किल

सिंगापुर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था.

श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Dec 19, 2021, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.