IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स 185 पर ऑल आउट, अर्शदीप ने झटके 5 विकेट

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 9:51 PM IST

Punjab Kings  Rajasthan Royals  IPL 2021  IPL News  Sports News  खेल समाचार  राजस्थान रॉयल्स  पंजाब किंग्स  IPL Match 2021

पंजाब किंग्स की तरफ से आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. इस ओवर में अर्शदीप ने दो बल्लेबाजों को आउट कर राजस्थान की टीम को 185 रनों पर ऑल आउट कर दिया. अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा ईशान पोरेल और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट हासिल किया.

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 32वां मुकाबला आज यानी 21 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

यशस्वी जायसवाल (49) और महिपाल लोमरोर (43) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हुई.

पंजाब किंग्स को अब जीत के लिए 186 रनों की जरूरत है. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि इशान पोरेल और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: टॉम लैथम ने पाकिस्तानी अधिकारियों को लेकर कही बड़ी बात

इससे पहले, पंजाब किग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस और जयसवाल ने राजस्थान के लिए धुआंधार शुरुआत करते हुए 54 रनों की साझेदारी कर दी. जायसवाल ने 36 गेंदो में छह चौकों और दौ छक्कों की मदद से 49 रन बनाए, जबकि लुईस ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ECB और NZC बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा पाकिस्तान

कप्तान संजु सैमसन ने चार रन बनाए. राजस्थान के बल्लेबाज लोमरोर ने अतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदो में दो चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों के सहारे 43 रन बना दिए. ल्याम लिविंगस्टोन ने 25, रियान प्राग 4, राहुल तेवातिया 2, क्रिस मॉरिस 5, चेतन सकारिया 7 और कार्तिक त्यागी ने 1 रन बनाया, जबकि और मुस्तफिजुर रहमान 0 पर नाबाद रहे.

Last Updated :Sep 21, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.