Ghaziabad में कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 7:07 PM IST

dfd

गाजियाबाद में कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटने का एक वीडियो सामने आया है. एक व्यक्ति ने कुत्ते के पैर को रस्सी से बांध दिया और उसे बाइक से करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा. लोगों ने बाइक सवार का पीछा करके उसे रोका और आरोपी इस्माइल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी का शनिवार का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी संस्था पीएफए के सदस्यों ने इस पर संज्ञान लिया.

कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुत्ते के साथ क्रूरता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहा है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके के प्रताप विहार चौकी के पास का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पीएफए के सदस्यों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

गाजियाबाद में कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटने का एक वीडियो सामने आया है. एक व्यक्ति ने कुत्ते के पैर को रस्सी से बांध दिया और उसे बाइक से करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा. लोगों ने बाइक सवार का पीछा करके उसे रोका और आरोपी इस्माइल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी का शनिवार का बताया जा रहा है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी संस्था पीएफए के सदस्यों ने इस पर संज्ञान लिया. आरोपी ने बताया कि कुत्ता कई लोगों को काट चुका है. 5 लोगों को काटकर जख्मी कर चुका था जिसकी वजह से वह कुत्ते को पकड़ कर कहीं दूर छोड़ने जा रहा था. उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट.
आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट.

लोगों की सूचना पर पीएफए सदस्य मौके पर पहुंच गए और आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर घायल कुत्ते के इलाज कराने की बात कहने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कुत्ते को डेढ़ किलोमीटर घसीटा गया है. लोगों द्वारा रोक कर पूछे जाने पर आरोपी ने बताया कि कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया था जिसकी वजह से वह कुत्ते को घसीटते हुए ले जा रहा था. पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद आरोपी को थाने ले जाया गया.

पीएफ के सदस्य ने कराया मुकदमा दर्जः पशु प्रेमी संस्था पीएफए के सदस्यों का कहना है कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः जैसे राजा हरिश्चंद्र की परीक्षा ली गई थी, वैसे ही भगवान मनीष सिसोदिया की परीक्षा ले रहे हैंः केजरीवाल

Last Updated :Mar 19, 2023, 7:07 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.