अब 'बैट्समैन' बन जाएगा इतिहास, T-20 World कप में बदल जाएगा सदियों पुराना नियम

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 9:30 AM IST

T 20 World Cup  ICC To Replace Batsman With Batter  Batter  T 20 world cup  ICC  Virat Kohli  Batsman  BCCI  Sports News in Hindi  खेल समाचार

टी-20 World cup का आगाज इसी महीने होने जा रहा है. पांच साल बाद क्रिकेट की सबसे रोमांचक इवेंट का आयोजन यूएई में होगा. इससे पहले साल 2016 में भारत में ही टी-20 विश्व कप का आयोजन हुआ था. वर्ल्ड कप से ठीक पहले ICC ने बड़ा एलान किया है.

दुबई: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा, अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में बैट्समन की जगह बैटर्स का उपयोग किया जाएगा. सितंबर में, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने घोषणा की है कि क्रिकेट के नियमों में 'बल्लेबाज' शब्द को 'बैटर्स' से बदला जाएगा. यह बदलाव अब आगे चलकर सभी आईसीसी की खेल में दिखाई देगा.

आईसीसी ने कहा, पिछले चार साल में बल्लेबाज शब्द का प्रयोग कम हो गया है. कमेंट्री और ब्रॉडकास्टर भी अब ज्यादा तर बैटर्स शब्द का उपयोग करते हैं. आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, एमसीसी के खेल के नियमों में बैटर्स को जोड़ने के फैसले का स्वागत करते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: KKR की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

एलार्डिस एक बयान में कहा, पिछले कुछ समय से चैनलों और कमेंट्री में बैटर्स शब्द का उपयोग किया जा रहा है और हम इसे क्रिकेट के नियमों में लागू करने के एमसीसी के फैसले का स्वागत करते हैं.

एलार्डिस ने यह भी कहा कि यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन इसका क्रिकेट पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि इसे और खास खेल के रूप में देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.