उत्तराखंड: बदरीनाथ में बर्फबारी से चांदी सी चमकी पहाड़ियां, मसूरी में हुई बारिश

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:13 AM IST

Badrinath Dham

देहरादून मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के 3300 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. वहीं बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में आज जोरदार बर्फबारी हुई है. धाम में कई फीट बर्फ जम गई है. सर्द हवाओं से बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं समय-समय पर बारिश के साथ बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) का दौर जारी है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में आज जोरदार बर्फबारी हुई है. धाम में कई फीट बर्फ (Heavy snowfall in Badrinath) जम गई है. सर्द हवाओं से बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बताते चलें कि 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे.

गौर हो कि मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के 3300 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. साथ ही प्रदेश के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने करवट बदल ली है. मसूरी में हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मसूरी पहुंच रखे पर्यटक ठंडे मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

बदरीनाथ में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
पढ़ें-लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

बता दें कि इस बार पहाड़ों में बरसात के मौसम में काफी बारिश हुई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी जल्द होगी, जिसको लेकर सभी लोग इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही 17 और 18 को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. जिससे लोगों को बारिश और बर्फबारी में किसी प्रकार की दिककत ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.