ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का भाला 1.5 करोड़ रुपए में हुआ नीलाम

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 11:44 AM IST

PM Modi gifts auction  टोक्यो ओलंपिक  गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा  नीरज चोपड़ा  ई-ऑक्शन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Tokyo Olympics  Gold Medalist Neeraj Chopra  Neeraj Chopra  E-Auction

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित खास तोहफों और टोक्यो ओलंपिक 2020 के मेडलिस्ट की वस्तुओं का ई-ऑक्शन खत्म हो गया. इस नीलामी में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का भाला सबसे महंगा बिका है.

हैदराबाद: PM मोदी के तोहफों की नीलामी के लिए रखी गई समय सीमा अब खत्म हो गई है. ऑनलाइन हुई नीलामी में लोगों ने जमकर बोलियां लगाईं. सबसे अधिक 140 बोलियां सरदार पटेल की मूर्ति के लिए मिली हैं तो टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की ओर से पीएम मोदी को दी गई जैवलिन के लिए सबसे अधिक 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगी है.

बता दें, अन्य जिन तोहफों के लिए सबसे अधिक बोलियां लगी हैं, उनमें गणेश जी की लकड़ी की मूर्ति (117), पुणे मेट्रो लाइन की स्मृति चिह्न (104) और विजय लौ स्मृति चिन्ह (98) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: अंशु ने रचा इतिहास, World Championship में रजत जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं

चोपड़ा के जैवलिन के अलावा भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली फेंस की 1.25 करोड़ रुपए की बोली लगी है तो सुमित अंतिल के जैवलिन के लिए एक खरीदार 1.2 करोड़ रुपए देने को तैयार हुआ. टोक्यो 2020 के पैरालंपिक खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले अंगवस्त्र की कीमत एक करोड़ रुपए लगी है. लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग गल्व्स की कीमत 91 लाख रुपए लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: अब 'बैट्समैन' बन जाएगा इतिहास, T-20 World कप में बदल जाएगा सदियों पुराना नियम

चोपड़ा ने 16 अगस्त को आयोजित भारतीय ओलंपिक दल के सम्मान समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाला उपहार में दिया था. इसके बाद भाला समेत अन्य भारतीय एथलीटों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ओलंपिक सामान ई-नीलामी के लिए रखे गए थे. नीरज का भाला नॉर्डिक स्पोर्ट्स द्वारा निर्मित है और बाजार में इसकी कीमत 80 हजार रुपए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: KKR की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

बता दें, नीलामी में 1 हजार 348 स्मृति चिह्न रखे गए थे और इनके लिए 8 हजार 600 बोलियां लगी हैं. पीएम के गिफ्ट्स की तीसरी नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चली. नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे योजना के जरिए गंगा सफाई के लिए खर्च होगी. पिछली बार सितंबर 2019 में 2,770 वस्तुओं की नीलामी हुई थी. पिछली बार फिर राशि नमामि गंगे योजना के लिए दान की गई थी.

Last Updated :Oct 8, 2021, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.