गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी
Updated on: Dec 27, 2021, 12:15 PM IST

गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी
Updated on: Dec 27, 2021, 12:15 PM IST
गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के स्लीपर बोगी में अचानक आग लग गई. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. पढ़ें अपडेट...
गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के स्लीपर बोगी में आग (Fire In train at Gaya Junction) लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद आरपीएफ के जवान, जीआरपी, रेलवे के अधिकारी सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में आग लगने के वक्त मौजूद व्यक्ति ने बताया कि वे जब घूम रहे थे, तब ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुंआ निकलते देखा. इसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन और रेलवे के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का कोशिश की जाने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पूरी बोगी जलकर खाक हो गई थी.
रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम स्टेशन पर 6 बोगी की ट्रेन के एक स्लीपर बोगी में आग लगी है. बताया जाता है कि कोरोना से निपटने के लिए इसमें आइसोलेशन वार्ड (Fire in Train isolation coach in Gaya) बनाया गया था. आग बुझाने के क्रम में उस बोगी को अन्य बोगी से काटकर अलग किया गया ताकि अन्य बोगियों में आग न पकड़ ले.
गनीमत रही कि आग लगने के वक्त ट्रेन में कोई मौजूद नहीं रहा. फायर ब्रिगेड के ऑफिसर अरविंद प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद 3 गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंची और आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने किसी के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अप्रैल 2020 से गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी थी..
पढ़ें : कासगंज पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
उत्तर प्रदेश में भी हुई ऐसी ही एक घटना, जानें
वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कासगंज पैसेंजर की जनरल बोगी में रविवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना जिले के हरसिंहपुर गोवा हॉल्ट के पास हुई. आनन-फानन ट्रेन को हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग पर रोका गया. गार्ड और यात्रियों की मदद से बोगी को काटकर उसे अलग किया गया. सूचना पर पहुंचीं दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. क्षतिग्रस्त बोगी को भी चेक कर लिया गया है. कुछ नहीं मिला है.
