पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 9:20 AM IST

fighter plane

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों सुखोई और मिराज की लैंडिंग और टेक ऑफ की तैयारी पूरी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 नवंबर से 4 दिन तक सुखोई और मिराज जैसे युद्धक विमान उड़ान भरेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तैयारियों का जायजा लेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की तैयारी पूरी कर ली गई है. यह ट्रायल 13 नवंबर से शुरू होगा और चार दिन तक चलेगा.

एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग के लिए भारतीय वायुसेना के 5 बड़े एयरबेस से करीब 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे. रक्षा सूत्रों के मुताबिक 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई, सी-130 जे सुपर हरक्युलिस जैसे विमान लैंड करेंगे. एक्सप्रेस-वे पर 'टच एंड गो' ऑपरेशन के दौरान कई सुखोई लड़ाकू विमान लैंड करते ही वापस टेक ऑफ करेंगे.

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

पढ़ें :- जापान के हवाई क्षेत्र में भारत-रूस संबंधों का सुखोई परीक्षण

लड़ाकू विमान से आ सकते हैं मोदी-राजनाथ

राजस्थान के बाड़मेर की तरह यहां भी सीधे ही एक्सप्रेस-वे के रनवे पर सुपर हरक्युलिस में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लैंड करने की संभावना है. ये गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे. लगभग 20 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज की लैंडिंग और टेक ऑफ की तैयारी
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज की लैंडिंग और टेक ऑफ की तैयारी

आस-पास के खेतों को खाली करा लिया गया है. जिला पंचायत राज विभाग को आने वाले दर्शकों को बैठने के लिए प्रबंध करने के निर्देश जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की तरफ से दिए गए हैं. वायुसेना के अधिकारी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

Last Updated :Nov 13, 2021, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.