महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित (Varsha Gaikwad and Derek OBrien corona infected) हो गये हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. इन दोनों नेताओं ने कोरोना से संक्रमित होने के उपचार को लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं.
मंत्री ने ट्वीट किया, 'कल शाम लक्षण महूसस होने के बाद आज मुझे पता चला कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं. मेरे लक्षण हल्के हैं. मैं ठीक हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में मुझसे मुलाकात करने वालों से एहतियात बरतने का आग्रह करती हूं.'
ये भी पढ़ें- भारत की समृद्ध विरासत को मिटाने के घृणित प्रयास: सोनिया
गायकवाड़ पिछले साल भी वायरस से संक्रमित हुई थीं और वह राज्य विधानमंडल के जारी शीतकालीन सत्र में हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने सोमवार को राज्य विधान परिषद में अपने मंत्रालय से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब दिए. कांग्रेस नेता गायकवाड़ ने हाल में उत्तर प्रदेश का दौरा भी किया था.
उधर TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं.
(पीटीआई-भाषा)
