देश में कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:36 AM IST

corona in india 13,313 fresh cases

कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 13,313 नए मामले देखने को मिले हैं. यह बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है.

नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 13,313 नए मामले देखने को मिले हैं. यह बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है. भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज है. केरल 4,224, महाराष्ट्र 3,260, दिल्ली 928, तमिलनाडु 771 और उत्तर प्रदेश 678 शामिल हैं. कुल नए केसों में से 74.07 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल नए केसों में सिर्फ केरल की हिस्सेदारी 31.73 फीसदी है.

पढ़ें: कोरोना काल में अस्थायी अस्पताल के निर्माण में घोटाला, अब एसीबी करेगी जांच

कोरोना के कारण की वजह से पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हुई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा 5,24,941 मौतें हो चुकी हैं. देश में कोविड से ठीक होने वाली दर 98.6 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोविड को हराया है. फिलहाल देश में कोविड के 83,990 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 2,303 एक्टिव केस बढ़ गए हैं. कोविड वैक्सीन की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए. देश में अबतक कोविड के 196 करोड़ से ज्यादा (1,96,62,11,973) कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. कल देश में कोविड के 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए.

Last Updated :Jun 23, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.