Congress on Delhi Police : कांग्रेस बोली, 'ऊपर से आया आदेश, यह कोई मामूली घटना नहीं'

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 2:38 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 3:06 PM IST

rahul gandhi, jairam ramesh, file photo

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ऊपर से आदेश मिलने के बाद ही दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के आवास पर पहुंची. पार्टी ने कहा कि यह पहली बार सुना गया है कि पुलिस यात्रा से संबंधित जानकारी मांग रही है. पार्टी ने कहा कि वह भी इस मामले को लेकर जल्द ही खुलासा करेगी. कांग्रेस ने कहा कि वह कानूनी रूप से इसम मामले का जवाब देंगे.

नई दिल्ली : राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने का मामला गर्माता जा रहा है. कांग्रेस ने इस पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि अभी राहुल गांधी ने इस मामले पर समय मांगा है, लेकिन पार्टी बहुत जल्द पूरे मामले पर खुलासा भी करेगी. कांग्रेस ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी यात्रा से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है, जो पूरी तरह से एक राजनीतिक यात्रा थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 12 प्रदेशों से होकर 140 दिनों तक गुजरी. उस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लाखों लोगों से मुलाकात की. सिंघवी ने कहा कि किस व्यक्ति ने इस दौरान उनसे क्या कहा, यह किसी के लिए भी याद रखना संभव नहीं है. इसका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जा सकता है. सिंघवी ने कहा कि राजनीतिक यात्रा के दौरान लोग अपनी-अपनी बातें रखते हैं. उन्होंने कहा कि अब यह पूछना कि कब कौन सी महिलओं ने क्या शिकायत की, इसका ब्योरा दीजिए, ऐसा तो हमने पहली बार सुना है.

  • 16 मार्च को राहुल गांधी जी को एक नोटिस भेजा गया।

    जिसमें दिल्ली पुलिस ने उनसे 'भारत जोड़ो यात्रा' में मिली पीड़ित महिलाओं की जानकारी मांगी थी।

    आज पुलिस नए नोटिस के साथ फिर यही सवाल पूछने आ गई।

    यह उत्पीड़न, प्रतिशोध और धमकी की राजनीति का नया आयाम बनाया गया है।

    : @DrAMSinghvi जी pic.twitter.com/0fH1cQZ4x7

    — Congress (@INCIndia) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी के वक्त में इन लोगों ने इसी तरह से काम किया था, और उनके इसी रवैए के कारण कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटी. राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस से पहले ही कहा था कि वह उनके सारे सवालों के जवाब देंगे, फिर ऐसी क्या जल्दी थी कि पुलिस दोबारा से उनके घर तक आ धमकी. गहलोत ने कहा कि यह पहल दिल्ली पुलिस की नहीं हो सकती है. यात्रा के दौरान बहुत सारे लोग मिलते हैं, और अपनी शिकायत करते हैं. सारी शिकायतें तो याद नहीं रहती हैं. यह कोई मामूली घटना नहीं है. पुलिस को इस तरह से किसी के घर पर नहीं घुसना चाहिए. किसी ने इस पर मामला भी दर्ज नहीं कराया है. इस घटना से देश विचलित हुआ है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह मामला प्रतिशोध, धमकी और डराने की मिसाल है. उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है, ताकि देश का ध्यान अडाणी घोटाले से कहीं और ले जाया जा सके. उन्होंने कहा कि 16 पार्टियों ने इस मामले पर जेपीसी की मांग की है, राहुल ने खुद इस पर अपनी बात रखी है, तभी से इनकी रणनीति है कि सरकार इन्हें बदनाम करे. रमेश ने कहा कि राहुल ने जो भी लंदन में कहा, उसे जानबूझकर तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है, उन्हें लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. सिंघवी ने कहा कि दिल्ली पुलिस का तो अधिकार क्षेत्र ही नहीं बनता है, लेकिन उन्हें तो ऊपर से आदेश आया, वे कार्रवाई के लिए निकल पड़े. गहलोत ने कहा कि ये ऐसी परंपराए डाल रहे हैं, जिसमें वह खुद फंसेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के आवास पर यह जानकारी लेने पहुंची थी कि राहुल उन यौन पीड़ित महिलाओं के बारे में क्या जानते हैं, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनसे शिकायत की थी. पुलिस ने कहा कि वह उन महिलाओं की मदद के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे, यदि उन्हें पूरी जानकारी दी जाती है. राहुल गांधी ने पुलिस को बताया कि वह जल्द ही सारी जानकारी जांच एजेंसी को देंगे.

ये भी पढ़ें : Police At Rahul's Residence : पुलिस की कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ता बौखलाए, कहा- 'अमृतकाल' नहीं, 'आपातकाल' है

Last Updated :Mar 19, 2023, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.