गोवा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा : अमित शाह

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:24 PM IST

अमित शाह

राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (National Forensic Sciences University) की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए. केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah ) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections ) में 'पूर्ण बहुमत' (absolute majority) हासिल करेगी.

पणजी : केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah ) ने गुरुवार को विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ भाजपा अगले साल फरवरी में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections ) में 'पूर्ण बहुमत' (absolute majority) हासिल करेगी और राज्य में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा कि गोवा और केंद्र में भाजपा सरकारों के डबल इंजन (double engine of BJP governments) से राज्य के विकास में मदद मिलेगी.

दक्षिण गोवा के धारबंदोरा गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (National Forensic Sciences University ) की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 15 नवंबर से चार्टर्ड उड़ानें पर्यटन पर निर्भर राज्य में पहुंचना शुरू हो जाएंगी.

उन्होंने कहा, 'बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी..अभी भी चुनाव का समय है, लेकिन मैं गोवा के लोगों से अपील कर रहा हूं कि वे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार चुनने का मन बना लें.'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा 'प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर से चार्टर्ड उड़ानों की अनुमति देने का फैसला किया है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इसके बाद राज्य में चार्टर्ड पर्यटक उड़ान भरना शुरू कर देंगे.'

उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश मनोहर पर्रिकर को दो चीजों के लिए हमेशा याद करेगा. उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरा उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पैंशन दिया.

केंद्रीयमंत्री ने कहा, 'पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़-छाड़ करना इतना सरल नहीं. नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया.'

राज्य में पूरी पात्र आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने के लिए प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली गोवा सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने दूसरी खुराक के टीकाकरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की.

पढ़ें - BSF के अधिकार क्षेत्र में विस्तार से पंजाब सरकार नाराज, केंद्र से फैसला वापस लेने की मांग

बता दें कि अगले साल का विधानसभा चुनाव एक बहुदलीय मामला होने जा रहा है, क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस, ममता सहित कई क्षेत्रीय ताकतों के अलावा कई क्षेत्रीय ताकतें हैं.

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना ने 40 सदस्यीय सदन के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालांकि, 13 सीटें हासिल करने वाली भाजपा ने कुछ क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिलाकर तेजी से काम किया और सत्ता में आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.