पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: बीजेपी नेता विरोध में चलाएंगे देशव्यापी अभियान

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:54 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 6:43 AM IST

pm modi security breach

गुजरात और गोवा के बीजेपी प्रतिनिधिमंडलों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के इस्तीफे की मांग उठायी और राज्यपाल से उनकी मांग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंचाने का आग्रह किया.

नई दिल्ली: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक समेत तमाम नेता शुक्रवार को राजघाट और अंबेडकर प्रतिमा के पास बैठकर दो घंटे का मौन रखेंगे.

इसके साथ-साथ बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अपने-अपने राज्यों के राज्यपाल को पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर और कांग्रेस के खिलाफ एक ज्ञापन सौपेगा. इसके अलावा बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी एक पत्र लिखेगी.

गुजरात और गोवा में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की

वहीं, गुजरात और गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडलों ने बृहस्पतिवार को राज्यपालों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्व में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. भाजपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे.

विज्ञप्ति के मुताबिक, ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने पूरे प्रकरण को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के इस्तीफे की मांग उठायी और राज्यपाल से उनकी मांग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंचाने का आग्रह किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पाटिल ने संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया कि साजिश के तहत प्रधानमंत्री की जान को खतरे में डाला गया। साथ ही इस घटना को लेकर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व की आलोचना की.

पढ़ें: pm modi security breach inquiry : गृह मंत्रालय ने बनाई जांच समिति

वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने बृहस्पतिवार को राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लै से मुलाकात की और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार की बर्खास्तगी की मांग उठायी. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत समेत अन्य नेता नेता शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह उच्च प्राधिकारियों तक मांग को पहुंचाएंगे.

Last Updated :Jan 7, 2022, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.