पूर्व नौसेना अधिकारी भाजपा में शामिल, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:39 PM IST

Madan Sharma meets governor

मुंबई की बोरीवली कोर्ट ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट करने वाले छह आरोपियों को फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके पहले मदन शर्मा ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की. राज्यपाल से भेंट के बाद उन्होंने कहा कि वह अब भाजपा और आरएसएस के साथ हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : पूर्व नेवी अधिकारी मदन शर्मा राज्यपाल कोश्यारी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की. वहींं मदन शर्मा से मारपीट के मामले में मुंबई की बोरीवली कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि अब वे बीजेपी-आरएसएस के साथ हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पीटा गया था तो शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने यही आरोप लगाया कि वे भाजपा-आरएसएस के साथ हैं. मदन शर्मा ने कहा, 'अब मैं घोषणा करता हूं कि मैं आज बीजेपी-आरएसएस के साथ हूं.'

पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक फोटो को वॉट्सएप पर साझा करने पर मुंबई में सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें :- पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट : रक्षामंत्री ने बताया अपमानजनक घटना

पूर्व अधिकारी से मारपीट करने वाले सभी छह आरोपियों को जमानत मिल गई थी. जिसके बाद कमलेश कदम समेत सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया था.

Last Updated :Sep 15, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.