राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं
Updated on: Feb 3, 2021, 6:50 PM IST

राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं
Updated on: Feb 3, 2021, 6:50 PM IST
किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान देश की शक्ति है. उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों से बात क्यों नहीं कर रही है, क्या सरकार किसानों से डरती है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार किलेबंदी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार को ही पीछे हटना होगा. इसमें सबका फायदा होगा कि सरकार आज ही पीछे हट जाए.
राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानूनों को सरकार को वापस ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है. सरकार का काम किसान से बात करके इस समस्या का समाधान करना है.
बजट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि बजट 99 प्रतिशत लोगों को समर्थन देगा, लेकिन यह बजट सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के लिए है. अर्थव्यवस्था केवल उपभोग के माध्यम से बढ़ सकती है. आपूर्ति पक्ष को पैसा देने से अर्थव्यवस्था नहीं चलेगी.
गांधी ने दावा किया कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने रक्षा बजट को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बजट में सशस्त्र बलों को अधिक आवंटन दिए जाने पर जोर दिया.
राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण इस मुद्दे पर भारत की छवि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चोट पहुंची है. राहुल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की ओर से किए गए ट्वीट को भी खारिज कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन : महापंचायत का मंच टूटा
