असम के सीएम की फिसली जुबान : शाह को बोल गए प्रधानमंत्री, कांग्रेस ने पूछा क्या अगला PM चुन लिया?

author img

By

Published : May 11, 2022, 2:01 PM IST

Updated : May 11, 2022, 2:11 PM IST

assam-cm-himanta-biswa

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) का एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस निशाना साध रही है. दरअसल एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सीएम की जुबान फिसल गई और वह शाह को 'प्रधानमंत्री' बोल गए. कांग्रेस चुटकी ले रही है कि क्या सत्ताधारी दल ने अपना अगला पीएम चुन लिया है.

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अमित शाह को 'प्रधानमंत्री' (Amit Shah Prime Minister) कह दिया. भाजपा ने इस पर सफाई दी है, लेकिन कांग्रेस को निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस ने हिमंत का वीडियो शेयर किया है, साथ ही तंज कसा है कि क्या सत्ताधारी दल ने अपना 'अगला प्रधानमंत्री' चुन लिया है. भाजपा प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने कांग्रेस के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास लड़ने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं बचा है.

सरमा ने असंमिया में संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री अमित शाह' और 'गृहमंत्री नरेंद्र मोदी' का स्वागत. यह स्पष्ट रूप से एक मिश्रण था क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ को संबोधित किया था. अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर असम कांग्रेस ने सरमा के अमित शाह को 'प्रधानमंत्री' कहने को जानबूझकर किया गया काम बताया. असम के एक सांसद के हैं जो सरमा को तब मुख्यमंत्री कहते थे जब सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री थे. भाजपा के फिर से असम चुनाव जीतने के बाद सरमा मुख्यमंत्री बने.

दरअसल जब सर्बानंद सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री थे तो तेजपुर के सांसद पल्लब लोचन दास ने कई मौकों पर कैबिनेट मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सार्वजनिक रूप से असम के मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित किया था. असम कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि क्या मौजूदा सीएम दास ऐसा कर रहे हैं? बीजेपी ने अपना अगला पीएम तय कर लिया है? या नरेंद्र मोदी जी की जगह अमित शाह जी को पीएम के रूप में बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है? दास के उदाहरण से, यह जुबान की फिसलन नहीं लगती है?.'

भाजपा प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने मीडिया से कहा, 'कांग्रेस ने असम में पूरी तरह से जनाधार खो दिया है. भाजपा से राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए उसके पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है, इसलिए वह एक गैर-मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रही है. यह अनजाने में जुबान फिसलने से हुआ, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है.

पढ़ें- जब राजनाथ सिंह बोले- 'उपराष्ट्रपति जी... नाम नहीं लेना चाहता', धामी को बताया यूपी का मुख्यमंत्री

Last Updated :May 11, 2022, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.