UP Election 2022 : जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- इसे भी बेच देंगे

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 6:38 PM IST

Akhilesh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की 'बीजेपी हटाओ प्रदेश बचाओ महारैली' (Remove BJP, save state, Maharailly) में कहा कि दूर-दूर तक झंडा दिख रहा है. आने वाले समय में बीजेपी का सफाया तय है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) ने जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की 'भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ महारैली' में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी का सफाया तय है. ये उमड़ी भीड़ और लहराता हुआ झंडा देखकर साफ कह सकता हूं कि अब नहीं चाहिए भाजपा. भाजपा सरकार ने जितना दुख तकलीफ दिया है, उतना किसी सरकार ने नहीं दिया.

अखिलेश यादव ने कहा कि सुदूर जिलों से लोग यहां आये हुए हैं. जनक्रांति का ये कार्यक्रम हो रहा है. बीजेपी ने आपके समाज को जो धोखा दिया है और हक छीना है, उस बीजेपी को हटाने का काम करेंगे. इस मैदान के बगल में हवाई अड्डा है. पहले ये सरकार के हवाई अड्डा होते थे. लेकिन अब बिक गया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ से फैसला लेकर जाना है कि साइकिल की सरकार बनाएंगे. जातीय जनगणना कराने का काम करेंगे, बाकी सरकार ये गणना नहीं कराना चाहती है. उन्हें लगता है कि सबको हिस्सेदारी देनी पड़ेगी. समाजवादी सरकार बनेगी तो जातीय जनगणना कराकर आपको अधिकारिक हिस्सेदारी देंगे. 2022 के चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी, चौहान समाज के लोग आगे आयें और समाजवादी सरकार बनवाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आज शिलान्यास करने गए हैं, आज मैंने अखबार में देखा कि 90 हजार कुर्सियां लगी हैं, पीएम और सीएम समेत पूरी सरकार पहुंच रही है. फौज के लोग भी बुलाये हैं, मुझे खुशी है कि आज यहां पूरी कुर्सी भरी हैं. इस समाज के लोग कहीं सरकार में नहीं हैं फिर भी कुर्सियां भर दी हैं. वोट के बदले अपने अपमान का बदला लेंगे. भाजपा के लोग एक तरफ हवाई अड्डा बेच रहे हैं और दूसरी तरफ हवाई अड्डे का शिलान्यास कर रहे हैं. ये सिर्फ चुनावी काम करते हैं. इन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में बैठेगा. दिल्ली का एयरपोर्ट 60 हजार करोड़ के घाटे में है. सब एयरलाइंस घाटे में हैं. उन्होंने कहा कि ये भाजपा का गणित क्या है जो मुनाफा कमा रहे हैं. ये एयरपोर्ट इसलिए बना रहे हैं, बनते ही बेच देंगे.

पढ़ेंः UP election 2022 : कृषि कानून वापसी के बाद पश्चिमी यूपी में जेवर से 'उड़ान' भरेगी बीजेपी?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा सरकार बड़े विज्ञापन छापती है दमदार सरकार, लेकिन कोई काम नहीं कर रही है. धान खरीद नहीं हो रही है, खाद नहीं मिल रही है. डीजल पेट्रोल महंगा हो गया है. आज किसान परेशान है. पेट्रोल 100 के पार हो गया है. कोई महंगाई नहीं रोक सकता है. आज महंगाई भाजपा की गलत नीतियों की वजह से है. आज नौजवानों के लिए नौकरी नहीं है. पढ़ाई चौपट हो गई है. अच्छी शिक्षा भी नहीं दे पा रहे हैं. जबकि दावा बहुत करते हैं.

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया अभी तक सरकार नहीं दे पाई है. बिजली के बिल का करंट लगता है. उम्मीद से ज्यादा राहत समाजवादी लोग देंगे. चुनाव करीब है, सब पार्टियां प्रचार के लिए निकल चुकी हैं. हम समाजवादी लोग आपको भरोसा दिलाते हैं कि आपको कदम से कदम पर मजबूत करेंगे पूरा सहयोग देंगे. हक दिलाने का काम समाजवादी लोग करेंगे. राजभर महान दल सहित कई दल हमारे साथ हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब और डॉक्टर लोहिया ने जो खुशहाली और एकता का सपना देखा था वो अभी अधूरा है. उसे पूरा करने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी. सपा सरकार बनाने का संकल्प लेकर आज यहां से जाना है.

इससे पहले जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय चौहान ने कहा कि जो समाज खेत खलिहान में रहता था. वह आज राजनीति में हिस्सेदारी के लिए एकत्रित हुआ है. मैं अपने समाज के लोगों से कह रहा हूं 2012 में भाजपा से गठबंधन हुआ था मेरा. समाज के लोग 2019 तक वोट दिये. लेकिन भाजपा ने सिर्फ वोट लिए हिस्सेदारी नहीं दी. हमें कमजोर करने का काम किया. उसके बाद हम अब अखिलेश यादव के साथ हैं, भाजपा के साथ खड़े हुए तो हमें खत्म करने का काम किया और अखिलेश यादव ने हमारे समाज को मजबूत करने और खड़ा करने का काम किया.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों के लिए 2019 में भाजपा ने एक भी सीट नहीं दी थी. बाद में अखिलेश यादव ने हमें एक सीट दी थी. भाजपा नहीं चाहती है कि चौहान समाज का कोई नेता बने. सिर्फ वोटबैंक की चिंता करती है. अखिलेश यादव हमारी चिंता करते हैं और हिस्सेदारी के लिए काम कर रहे हैं. समाज के लोगों का आह्वान करता हूं कि भाजपा को 2022 में भगाने का काम करना है और अखिलेश यादव को सीएम बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.