ETV Bharat / bharat

प्यार में दीवानी 2 बच्चों की मां ने की प्रेमी से शादी, बेटियां कर रही पुलिस से विनती - Rajasthan Hindi News

उदयपुर में 2 बेटियों की मां ने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. वह 2 बच्चों को अपने पहले पति के पास छोड़कर चली गई. इस दौरान उसकी बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था. वह मां से गुहार लगा रहीं थी कि हमें छोड़कर मत जाओ.

married woman married other person in Udaipu
प्यार में पागल 2 बच्चों की मां ने की प्रेमी से शादी
author img

By

Published : April 10, 2023 at 10:01 AM IST

Updated : April 10, 2023 at 6:27 PM IST

प्यार में पागल 2 बच्चों की मां ने की प्रेमी से शादी

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में सलूंबर इलाके में मां ने ममता के सारे रिश्ते नातों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जिस मां ने अपने बच्चों को 9 महीने तक अपनी कोख में रखा. बच्चों का पालन पोषण कर बड़ा किया, लेकिन अपने प्रेमी के प्यार में ऐसी दिवानी हुई की ममता के प्यार भरे रिश्ते नातों को भूल गई. पूरा मामला उदयपुर के सलूंबर इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक शादीशुदा महिला का का दिल फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति पर आ गया. शादीशुदा महिला के दो बच्चे हैं, लेकिन उसके बावजूद में महिला ने अपने बच्चों और परिवार की परवाह किए बगैर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से शादी कर ली.

फाइनेंस कंपनी कर्मचारी के प्यार में हुई दिवानी : महिला ने गांव में लोन की किश्त लेने आते जाते फाइनेंस कर्मी से प्रेम कर बैठी. उसने अपने प्रेमी के साथ बीते 2 अप्रैल को कोर्ट मैरेज कर ली. शादी के 15 साल बाद महिला के इस निर्णय से पूरा गांव, परिवार, मोहल्ला हैरत में है. बड़ी बात ये है कि महिला 10 वर्षीय और 5 वर्षीय बेटियों की मां है. बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, महिला ने एसपी कार्यालय से गुहार लगाई है कि उसकी और प्रेमी को पूर्व पति से जान को खतरा है.

पढ़ें : हो गई प्यार की जीत! प्रेमिका के 72 घंटे के धरने के बाद पसीजा प्रेमी का दिल, फिर हुई अनोखी शादी

मां के सामने बच्चे फूट-फूटकर रोए : अपनी मां के इस कदम से इन छोटी बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ये अपनी मां से गुहार करती रही कि हमें छोड़कर मत जाओ, दोनों बच्चियां मां के कदमों से लिपट कर रो-रो कर गुहार कर रही थी, लेकिन न उसकी मां का दिल पसीजा न ही उसके प्रेमी ने बच्चों की तरफ देखा. उदयपुर कलेक्ट्रेट में महिला और बच्चों के बीच जो ममता को तार-तार करने वाला दृश्य जिसने भी देखा वह उस हर एक शख्स की आंखों में आंसू निकल आएं.

प्यार में पागल 2 बच्चों की मां ने की प्रेमी से शादी

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में सलूंबर इलाके में मां ने ममता के सारे रिश्ते नातों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जिस मां ने अपने बच्चों को 9 महीने तक अपनी कोख में रखा. बच्चों का पालन पोषण कर बड़ा किया, लेकिन अपने प्रेमी के प्यार में ऐसी दिवानी हुई की ममता के प्यार भरे रिश्ते नातों को भूल गई. पूरा मामला उदयपुर के सलूंबर इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक शादीशुदा महिला का का दिल फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति पर आ गया. शादीशुदा महिला के दो बच्चे हैं, लेकिन उसके बावजूद में महिला ने अपने बच्चों और परिवार की परवाह किए बगैर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से शादी कर ली.

फाइनेंस कंपनी कर्मचारी के प्यार में हुई दिवानी : महिला ने गांव में लोन की किश्त लेने आते जाते फाइनेंस कर्मी से प्रेम कर बैठी. उसने अपने प्रेमी के साथ बीते 2 अप्रैल को कोर्ट मैरेज कर ली. शादी के 15 साल बाद महिला के इस निर्णय से पूरा गांव, परिवार, मोहल्ला हैरत में है. बड़ी बात ये है कि महिला 10 वर्षीय और 5 वर्षीय बेटियों की मां है. बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, महिला ने एसपी कार्यालय से गुहार लगाई है कि उसकी और प्रेमी को पूर्व पति से जान को खतरा है.

पढ़ें : हो गई प्यार की जीत! प्रेमिका के 72 घंटे के धरने के बाद पसीजा प्रेमी का दिल, फिर हुई अनोखी शादी

मां के सामने बच्चे फूट-फूटकर रोए : अपनी मां के इस कदम से इन छोटी बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ये अपनी मां से गुहार करती रही कि हमें छोड़कर मत जाओ, दोनों बच्चियां मां के कदमों से लिपट कर रो-रो कर गुहार कर रही थी, लेकिन न उसकी मां का दिल पसीजा न ही उसके प्रेमी ने बच्चों की तरफ देखा. उदयपुर कलेक्ट्रेट में महिला और बच्चों के बीच जो ममता को तार-तार करने वाला दृश्य जिसने भी देखा वह उस हर एक शख्स की आंखों में आंसू निकल आएं.

Last Updated : April 10, 2023 at 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.