कर्नाटक: कृत्रिम तरीके से पैदा हुए 8 अजगर के बच्चों को जंगल में छोड़ा गया

कर्नाटक: कृत्रिम तरीके से पैदा हुए 8 अजगर के बच्चों को जंगल में छोड़ा गया
कर्नाटक में सर्प प्रेमियों ने आर्टिफिशियल इन्क्यूबेशन (artificial incubation) के माध्यम से पैदा हुए आठ अजगर के बच्चों को जंगल में छोड़ा. अजगर के अंडे एक इमारत के निर्माण के दौरान मिले थे.
दक्षिण कन्नड़: सर्प प्रेमियों ने आर्टिफिशियल इन्क्यूबेशन के माध्यम से पैदा हुए आठ अजगर के बच्चों को गुरुवार को वन अधिकारियों के मार्गदर्शन में मैंगलोर जिले के जंगल में छोड़ दिया गया. लोगों ने इसके लिए सांप के लिए काम करने वाले लोगों और वन अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की.
वेंकटरमन मंदिर के सामने डोंगराकेरी के पास एक इमारत के निर्माण के दौरान अजगर के अंडे मिले थे. घर के मालिक शमित सुवर्णा ने अंडे के बारे में सांप पकड़ने वाले अजय को जानकारी दी थी. उन्होंने सांप किरण से परामर्श के बाद आर्टिफिशियल इन्क्यूबेशन की व्यवस्था की. सफल आर्टिफिशियल इन्क्यूबेशन के बाद अंडों से आठ अजगरों के बच्चे निकले.
ये भी पढ़ें- महिला के निधन पर 'शोक' जताने के लिए 20 घंटे तक बैठा रहा बंदर
इससे लोगों में खुशी देखी गयी. जश्न मनाया गया और बंटवाल जोनल वन अधिकारी राजेश बालीगर को इसकी जानकारी दी गई. सर्प कार्यकर्ताओं ने अजगरों के बच्चों सुरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचाया और घने जंगल में छोड़ दिया. इस अवसर पर अनुमंडल वनाधिकारी प्रीतम पुजारी एवं वन रक्षक उपस्थित थे. घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
