रामानुजगंज में सीएम भूपेश से नहीं मिल सके वरिष्ठ कांग्रेसी, जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल
Published on: May 7, 2022, 12:38 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा वार दौरा जारी है. वे 5 मई को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पहुंचे हुए थे. यहां के टाउनहॉल में स्थानीय नागरिकों और कार्यकताओं से चर्चा का कार्यक्रम रखा गया था. इसी दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता टाउनहॉल गेट पहुंच गए. सीएम भूपेश बघेल से मिलने और उनके सामने अपनी बात रखने की मांग करने लगे. लेकिन सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने गेट बंद कर दिया. कार्यकताओं को सीएम से नहीं मिलने दिया गया. जिसके बाद मौके पर बवाल हुआ. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video on social media) हो रहा है.
Loading...