Chhattisgarh Budget Session 2023: विधानसभा में गूंजा जल जीवन मिशन, पीएचई मंत्री को विपक्ष ने घेरा
Published: Mar 15, 2023, 1:27 PM

रायपुर: विधानसभा में आज की कार्यवाही में जल जीवन मिशन के मुद्दे पर पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरू को भाजपा ने घेरा. मंत्री से विधायक डमरूधर पुजारी ने पूछा कि कांग्रेस के सरकार को बने लगभग साढ़े चार साल हो गाए हैं. लेकिन सुपेबेड़ा में लोग मर रहे हैं. कांग्रेस ने घोषणा की थी कि सरकार बनने पर शुद्ध पानी देंगे. जिस पर मंत्री ने कहा कि "हमारी घोषणा है और हम शुद्ध पानी पिलाएंगे." जिसके बाद सदन का माहौल गर्म हो गया. इस मुद्दे पर भाजपा ने मंत्री को घेरा और उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने की बात कही.
मंत्री ने सदन में बताया कि "पहले यह एकल ग्राम योजना थी. जिसे बाद में जल जीवन मिशन आने के बाद नए सिरे से इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है. टेंडर में एक ही प्रतिभागी होने के कारण नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की गई. मंत्री ने कहा कि हमारे रहते हुए टेंडर हो जाएगा और काम शुरू हो जाएगा."