BJP Protest in Raipur: PM आवास के मुद्दे को लेकर भाजपा सड़कों पर
Published: Mar 16, 2023, 11:37 AM

रायपुर: मोर आवास मोर अधिकार के मुद्दे को लेकर भाजपा ने बुधवार को विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया था. जिसके लिए प्रदेश भर से भाजपा के कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचे हुए थे. अलग-अलग जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर आवास मोर अधिकार अभियान चलाया था. जिसके बाद सभी ने राजधानी की तरफ कूच किया. भाजपा का आरोप है कि प्रदेश सरकार की वजह से प्रदेश के करीब 20 लाख परिवारों को PM आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पीएम आवास योजना के लिए अपने हिस्से की रकम नहीं दी है. इसी वजह से आंदोलन किया जा रहा है. भाजपा के कई बड़े नेताओं ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी की खबरें भी आईं.
Loading...