ज्वालामुखी विस्फोट से मिले जख्मों पर म्यूजिकल मरहम, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

By

Published : Oct 3, 2021, 8:43 PM IST

thumbnail

किसी ने सही कहा है, तनाव से मुक्त होने के लिए डांस कोई थेरेपी से कम नहीं होता. इसी थेरेपी से कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में रहने वाले बर्टिन कसोलिन ज्वालामुखी विस्फोट से विस्थापित हुए बच्चों की मदद कर रहे हैं. बर्टिन कसोलिन ताली बजाते हैं और ताल गिनते हैं तो वहीं उनके चारों ओर बच्चों का एक छोटा सा घेरा है, जो अपने चेहरे पर मुस्कान लिए अपनी बाहों को लहराते हैं. यह एक कठिन वास्तविकता से दूर एक छोटी-सी दुनिया है, जो उन्होंने हाल के महीनों में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद अपना घर छोड़ने के बाद बनाई है. कसोलिन, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक स्थानीय नृत्य कंपनी चलाते है जो मई में गोमा शहर में माउंट न्यारागोंगो में हुए विस्फोट से प्रभावित हुए बच्चों को तनाव मुक्त और आघात से उबरने में मदद कर रही है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस ज्वालामुखी विस्फोट में लगभग तीस लोग मारे गए जबकि 3,500 अन्य लोगों ने अपने घर खो दिए. यहां सुरक्षित पानी और स्वच्छता तक पहुंच भी प्रभावित हुई है, जिससे हैजा जैसी जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है. हजारों की संख्या में बच्चे अब विस्थापित और अस्थायी आश्रयों में रह रहे हैं. इनुका डांस कंपनी के संस्थापक कासोलिन ने इन विस्थापित बच्चों के लिए नए अर्थ, स्थिरता और आशा खोजने की आवश्यकता को देखा जिसके बाद उन्होंने इन बच्चों की मदद की. उन्होंने एक नृत्य कार्यशाला शुरू की जिसमें 3 से 10 वर्ष की आयु के लगभग चालीस बच्चों को पारंपरिक नृत्य सिखाया जाता है. जैसे ही बच्चे एक साथ नृत्य करते हैं, आकाश की ओर हाथ उठाते हैं, उनके चेहरों पर खुशी और आशा की चमक स्पष्ट दिखाई देती है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.