5 साल बाद पालघर में फिर दिखाई दिया उत्तरी अमेरिका का पक्षी Red Neck Fallerop

By

Published : Jul 6, 2021, 10:30 PM IST

thumbnail

पालघर: विदेशी पक्षी प्रत्येक वर्ष पालघर (महाराष्ट्र) के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों के साथ-साथ यहां के झीलों में भी प्रवास करने आते हैं. उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला पक्षी रेड नेक फॉलेरोप (Red Neck Fallerop) वर्तमान में पालघर में पलायन करता दिखाई दे रहा है. यह पक्षी यूरेशिया (Eurasia) और उत्तरी अमेरिका के आर्कटिक क्षेत्र का मूल निवासी है, जहां यह प्रजनन करता है. जब सर्दियों में संयुक्त राज्य अमेरिका में बर्फबारी होती है, तब वहां इन पक्षियों का भोजन समाप्त हो जाता है, उस समय ये पक्षी भारत जैसे उष्णकटिबंधीय (tropical countries) देशों में प्रवास करते हैं. इन पक्षियों को पहली बार 30 अक्टूबर, 2016 को पालघर के चिंचनी (Chinchani ) तट के पास देखा गया था और अब उसके पांच साल बाद पालघर में यह दिखाई दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.