Thieves challenge police : इधर चोरी का खुलासा, उधर चोरों ने फिर उड़ाए लाखों

By

Published : Jan 17, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

thumbnail

सक्ती : जिले में पुलिस की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. चंद्रपुर के बाद अब सक्ती में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. रविवार को सूने मकान में चोरों ने धावा बोला.कारोबारी किसी काम से रायपुर गया हुआ था. सोमवार की सुबह जब परिजनों ने घर पर आकर देखा तो सभी के होश उड़ गए.  व्यापारी के घर से सोने चांदी के जेवर और नकद रकम मिलाकर करीब 35 लाख की चोरी हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद लेकर जांच शुरू कर दी है. लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से लोगो में गुस्से का माहौल बन चुका है. सक्ती पुलिस ने बताया कि ''मामले में चोरों की तलाश शुरू हो गई है. आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं,चोर ज्यादातर सूने मकानों को ही अपना निशाना बना रहे हैं.''


पुलिस ने चंद्रपुर व्यवसायी के घर चोरी का किया खुलासा : चंद्रपुर में व्यापारी के घर में हुई चोरी मामले में सक्ती पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे दो खरीददार भी शामिल हैं.पुलिस ने आरोपियों से करीब 50 लाख से अधिक का माल बरामद किया है. जिसमे एक किलो सोना, 150 ग्राम चांदी और 20 हजार रुपए नकद है.पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि '' चोरी हुआ 100 प्रतिशत माल चोरों से बरामद कर लिया गया है.मामले में सक्ती,जांजगीर और रायगढ़ जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से काम करते हुए आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
 

 

ये भी पढ़ें- सक्ती में रिश्तेदार ने ही ठगे लाखों रुपए

कब हुई थी चोरी : चंद्रपुर पुलिस के मुताबिक कोसा साड़ी व्यापारी पुष्पेंद्र देवांगन (पार्षद वार्ड नंबर ९) के घर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर दिया था. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र देवांगन के परिवार के कुछ सदस्य चांपा में भी रहते हैं.इस दौरान चोरों ने रेकी कर नजर लगाए हुए थे. व्यवसायी के घर में न होने की खबर लगते हुए चोरों ने धावा बोला. सोने चांदी के जेवर समेत तकरीबन 50 लाख रुपए का माल पार कर दिया.  चोरी बड़ी घटना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए थे. लगातार तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता मिल गई. पुलिस ने चोरी के आरोपियों को ढूंढ निकाला. वारदात को अंजाम देने में कुछ स्थानीय स्तर के चोरी के आरोपी हैं तो कई लोग बाहरी गैंग के सदस्य हैं. फिलहाल पुलिस संदेहियों से यह पूछताछ कर रही है कि आरोपियों ने और भी कहां कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.  

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.