एमसीबी जिला शिक्षक संघ की पदोन्नति न्याय पदयात्रा
Published on: Nov 28, 2022, 7:18 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिला के मनेन्द्रगढ़ में छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ पदोन्नति न्याय पदयात्रा (padonnati nyay padyatra ) निकाली है.इस यात्रा में अपनी मांगों को लेकर कई शिक्षक शामिल हुए.आप को बता दें कि जिला एमसीबी के मनेन्द्रगढ़ से कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक 50 किमी की पदोन्नति पदयात्रा निकाली गई थी. इस पदोन्नति यात्रा में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 97% पदोन्नति प्रक्रिया चालू होने के बावजूद भी कोरिया और एमसीबी के मनेन्द्रगढ़ जिले में नही चालू हो सकी पदोन्नति की प्रक्रिया छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी पर सेवा पुस्तिका में कार्य के प्रति लगाया अक्षम एवं लापरवाही का आरोप दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ द्वारा दी गई उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.( MCB District Teachers Association)
Loading...