यूक्रेन में सूरजपुर के 4 छात्र फंसे: परिजनों ने सरकार से लगाई बच्चों के सकुशल वापसी की गुहार

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 11:21 PM IST

Request to the government to return the children to their homeland

यूक्रेन में सूरजपुर के चार छात्र फंसे हुए हैं. जिनके परिजन सरकार से बच्चों के वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

सूरजपुर: यूक्रेन से लगभग ढाई सौ छात्रों को लेकर भारतीय विमान भारत पहुंच चुकी (Students of Surajpur in Ukraine ) है. लेकिन अभी भी हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ये छात्र वतन वापसी की राह देख रहे हैं. सूरजपुर के 4 छात्र अभी भी यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं. इनके परिजन भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

यूक्रेन में सूरजपुर के छात्र फंसे

सभी छात्र सहमे हुए हैं-परिजन

सूरजपुर के जरही इलाके में रहने वाले मनोज पांडे की बेटी माधवी लता भी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. वे यूक्रेन की राजधानी कीव में हैं. माधुरी से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की, तो उसने बताया कि वहां रह के लगातार धमाके हो रहे हैं. सभी छात्र बहुत डरे सहमे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: प्रतिभा का सम्मान : देश-विदेश में मंच साझा करेंगे छत्तीसगढ़ के कलाकार, आईसीसीआर के साथ एमओयू जल्द

हालात बद से बदतर-छात्र

अभी वह एक अपार्टमेंट में रह रही हैं. फिलहाल उसके पास 15 दिन का खाना और चार दिन का पानी मौजूद है. लेकिन हालात जैसे बदतर होते जा रहे हैं. आगे चलकर इन लोगों को भोजन और पीने की पानी की भी समस्या होना स्वाभाविक लग है. ऐसे में वह लगातार भारत सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि जितनी जल्दी हो सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के प्रधानमंत्री पुतिन से कम से कम 1 दिन के लिए सीजफायर कराएं. ताकि यूक्रेन में फंसे सभी बच्चों की सुरक्षित वापसी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.