सूरजपुर: बंदरों के आतंक से रहवासी परेशान, लोगों के घरों में मचा रहे उत्पात

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 12:47 PM IST

monkey terror in surajpur

सूरजपुर में बंदरों का आतंक लगातार जारी है. जंगलों से भटककर बंदरों का झुंड शहरों में लगातार डेरा लगाए हुए हैं. वहीं वन विभाग के पास बंदरों को जंगलों तक पहुंचाने का कोई उपाय नहीं है.

सूरजपुर: जिले में पिछले कुछ महीने से बंदरों का उत्पाद बढ़ता जा रहा है. जंगलों से भटक कर बंदरों का झुंड शहरों में लगातार डेरा लगाए हुए हैं. साथ ही बंदर भोजन की तलाश में लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं.

बंदरों के आतंक से रहवासी परेशान

दरअसल, बदलते दौर और जंगलों में पानी-भोजन के अभाव ने बंदरों को नगरी क्षेत्र में आने को मजबूर कर दिया है. बंदर अब जंगलों का रुख नहीं कर रहे हैं. बंदरों के शहर में आने से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बंदर लोगों के घरों में जाकर सामानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

बालोद: पर्यटन स्थल भोला पठार में भालू ने दी दस्तक, दहशत में ग्रामीण

वन विभाग के पास बंदरों को जंगलों तक पहुंचाने का कोई उपाय नहीं है. डीएफओ ने बताया कि बंदर प्राकृतिक पालतू जानवरों की तरह होते हैं, ये भी एक वजह है कि वे रिहायशी क्षेत्र नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि वन विभाग के अधिकारी वाइल्ड लाइफ से चर्चा कर बंदरों से निजात दिलाने के उपाय ढूंढने के दावे करते नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि इन बंदरों से कब तक नगर वासियों को निजात मिलती है.

Last Updated :Nov 15, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.