एसईसीएल भटगांव में 13 भूमि स्वामियों को मिली नौकरी, संसद सचिव को दिया धन्यवाद

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 3:01 PM IST

एसईसीएल भटगांव में भू स्वामियों को नौकरी मिली

सूरजपुर के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में दस सालों से अधिक समय से भटक रहे भूमि स्वामियों में 13 हितग्राहियों को नौकरी की नियुक्ति पत्र मिला. इसके लिए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को धन्यवाद दिया.

सूरजपुर: सूरजपुर के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में दस सालों से अधिक समय से भटक रहे 13 भूमि स्वामियों को नौकरी की नियुक्ति पत्र मिला. इसके लिए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को धन्यवाद दिया. दरअसल एसईसीएल भटगांव में दुग्गा और कपसरा क्षेत्र में कोयला खदान के लिए डेढ़ दशक पहले भूमि अधिग्रहण किया था. ऐसे में लगभग डेढ़ सौ लोगों को नौकरी मिल चुकी थी. लगभग 30 से ज्यादा भूमि स्वामियों को नौकरी नहीं मिली थी. जिसके लिए बीते एक दशक से हितग्राही आंदोलन भी करते आ रहे थे. ऐसे में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की पहल से एसईसीएल प्रबन्धन के प्रयास से 13 भूमि स्वामियों को आज नौकरी की नियुक्ति पत्र दिया गया. बाकी हितग्राहियों का भी नौकरी की प्रक्रिया जारी है. जिन्हें जल्द नियुक्ति देने की प्रबन्धन ने बात कही.

यह भी पढ़ें: एक कलेक्टर ऐसा भी...कम समय में बनाई एक अलग पहचान

नौकरी की नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों के नाम

  • कन्नीलाल राजवाड़े
  • लल्लूराम
  • दीपक कुमार
  • विजय कुमार
  • मनोज कुमार
  • दीपक
  • सुबारस
  • राजेश
  • सुरतलाल
  • लक्ष्मधारी
  • शिवभजन
  • शिवरजन

    संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने दी बधाई: संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और मुख्य महाप्रबंधक ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर सभी भूस्वामियों को बधाई दी. नियुक्ति पत्र प्रदाय करने के दौरान मुख्य महाप्रबंधक अरविंद कुमार, एपीएम विप्रा सेठी, श्रमिक नेता संजय सिंह, रविंदर सिंह, राजेन्द्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जिला कांग्रेस पदाधिकारी प्रदीप राजवाड़े, उमेश सिंह मौजूद रहे. नौकरी की नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भूमि स्वामियों के द्वारा संसदीय सचिव को धन्यवाद प्रेषित किया गया.
Last Updated :Dec 5, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.