Surajpur crime news: सूरजपुर में नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या

author img

By

Published : May 6, 2023, 2:35 PM IST

love triangle in surajpur

सूरजपुर के बिश्रामपुर पुलिस ने दिव्यांग के हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामला त्रिकोणीय प्रेम का है. प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या की थी.

सूरजपुर में त्रिकोणीय प्रेम में हुई दिव्यांग की हत्या

सूरजपुर: सूरजपुर के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर एक दिव्यांग की हत्या कर दी. हत्या के बाद दिव्यांग का शव बोरे में डालकर कमलपुर पोखरी खदान में फेंक दिया. 2 मई को पुलिस को कमलपुर पोखरी खदान में एक शव बोरी में बंद मिला. शव के पोस्टमार्टम के बाद जांच में हत्या का खुलासा हुआ.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का है. लक्ष्मणपुर में रहने वाली भगमेनबाई (40) का प्रेम प्रसंग पिछले 7 सालों से दिव्यांग सुंदर से चल रहा था. इस बीच किसी बात को लेकर सुंदर और भगमेनबाई में विवाद हो गया. पिछले कई दिनों से दोनों में बातचीत बंद थी. इस बीच भगमेनबाई को सोमर साय से प्यार हो गया. 25 अप्रैल की रात भगमेनबाई ने अपने दोनों प्रेमी को घर बुलाया था. सभी ने देर रात तक मुर्गा खाया और शराब भी पिया.

शराब पीने के बाद हुआ विवाद: शराब पीने के बाद सुंदर और सोमर साय में विवाद शुरू हो गया. दोनों भगमेनबाई को लेकर लड़ने लगे. सुंदर ने सोमर से पूछा कि वो भगमेन के घर क्यों आता है? इस पर सोमर भी सुंदर से यही सवाल पूछ लड़ने लगा. दोनों का विवाद हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद भगमेनबाई और सोमर ने मिलकर सुदंर की गला दबाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: Bilaspur news: बिलासपुर में फंदे से झूलती मिली मां बेटी की लाश

शव को कमलपुर पोखरी खदान में फेंका: हत्या के बाद सोमर और भगमेनबाई ने दिव्यांग सुंदर के शव को बोरी में बंद कर कमलपुर पोखरी खदान में फेंक दिया. 2 मई को खदान में पुलिस को शव मिला. पोस्टमार्टम के बाद जांच के दौरान सारा खेल सामने आया.

पति से अलग रह रही थी प्रेमिका: भगमेनबाई पहले से शादीशुदा थी. उसके पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद वो अकेली रहती थी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: पूरे मामले की गुत्थी सुलझने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.