ETV Bharat Impact: अम्बिकापुर की बेटी आरती दास को मिली सरकारी मदद, अब फ्री में होगा इलाज

author img

By

Published : May 21, 2023, 1:36 PM IST

Updated : May 21, 2023, 5:14 PM IST

Ambikapur daughter Aarti Das

अम्बिकापुर की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी आरती दास का इलाज पैसों के अभाव से नहीं हो पा रहा था. पिछले सप्ताह परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था. अब मामला सरकार के संज्ञान में आने के बाद सरकार ने इलाज का जिम्मा उठाया है. रेडक्रॉस समिति आरती के इलाज का खर्च वहन करेगी.

अम्बिकापुर: हाल ही में ईटीवी भारत ने अम्बिकापुर की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी आरती दास के बारे में खबर प्रकाशित किया था. पैसों की कमी की वजह से आरती के परिजन इलाज के लिए भटक रहे थे. पिछले सप्ताह आरती के परिजनों ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई थी. आरती फ्लोर बॉल में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. ETV भारत की टीम आरती के घर जरहाडीह पहुंची और परिवार की समस्याओं को सामने लाया. इसकी जानकारी मिलने के बाद राज्य सरकार अब आरती का इलाज कराने का जिम्मा उठाया है.

"स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग सरगुजा की टीम ने आरती दास के घर जाकर उसका इलाज शुरू कर दिया है. खिलाड़ी आरती दास कई तरह की समस्याओं से ग्रसित है. इलाज के लिए कलेक्टर को आरती के पिता ने ज्ञापन सौंपा था. अब आरती का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में होगा, वो भी सरकारी पैसे से." - डॉ अमीन फिरदौसी, शहरी कार्यक्रम अधिकारी

यह भी पढ़ें:-

  1. Bharose Ka Sammelan: हितग्राहियों को न्याय की राशि 2028.92 करोड़ जारी करेंगे सीएम भूपेश बघेल
  2. Baloda Bazar: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क हुई खराब, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
  3. Organic Farming: जैविक खेती के फायदे और नुकसान का गणित समझिए

रेडक्रॉस समिति करेगी खर्च: जिला रेडक्रॉस समिति के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया है. अब किसी भी तरह की उच्च स्तरीय फिजियोथैरेपी इक्विपमेंट या दवाइयों की जरूरत होगी. इसके लिए रेडक्रॉस समिति खर्च वहन करेगी. सरगुजा की बेटी के उपचार के लिए, संयुक्त चिकित्सकों का दल बनाया गया है. ये दल सभी तरह के शारीरिक परेशानियों का इवैल्यूएशन कर उपचार करेगी.

संस्था ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ: एनसीसी के पूर्व वरिष्ठ छात्र सैनिकों ने भी अपने सामाजिक सरोकारों के दायित्वों के लिये आरती के परिजनों से तत्काल संपर्क किया. संपर्क के बाद अन्य जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने से खुद पूर्व छात्र सैनिकों ने सहयोग करने का बीड़ा उठाया है. फेसबुक और व्हाट्सएप में भी आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा के लिए भी मैसेज भेजा गया है.

Last Updated :May 21, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.