बस्तर के सुकमा में बाढ़ का कहर, कई गांव डूबे !

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:31 PM IST

Flood havoc in Bastar

बस्तर में तबाही की बारिश का दौर (Flood havoc in Bastar ) जारी है. बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सुकमा में ( Flood in Bastar Sukma) बाढ़ के हालात है. सुकमा के कोंटा में स्थिति और खराब हो (Public life disturbed in Bastar due to rain) गई है. सुकमा जिला प्रशासन बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों सुरक्षित स्थान पर (Flood in Bastar Sukma Public life disturbed) पहुंचाने का काम कर रहा है.

सुकमा: बस्तर में आसमान से आफत की बारिश हो रही है. बस्तर के सुकमा में 10 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही (Flood havoc in Bastar ) है. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बस्तर संभाग में आब तक दो लोगों की मौत बारिश और बाढ़ से हुई ( Flood in Bastar Sukma) है. सुकमा में शबरी नदी उफान पर है. शबरी नदी के बाढ़ का पानी पर कोंटा ब्लॉक मुख्यालय में घुस गया है. कोंटा नगर पंचायत के करीब 5 वार्ड पूरी तरह डूब चुके (Public life disturbed in Bastar due to rain) हैं. सात से ज्यादा गांव भी बाढ़ के चपेट में है. सुकमा में रेस्क्यू टीम बोट के सहारे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. बताया जा रहा है कि अब तक 100 से ज्यादा परिवारों का रेस्क्यू किया जा चुका है. सुकमा में एनएच 30 भी बाढ़ में डूब गया(Flood in Bastar Sukma Public life disturbed) है.

बस्तर के सुकमा में बाढ़ का कहर

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गोदावरी नदी: सुकमा में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसकी वजह से कोंटा की निचली बस्तियां बाढ़ में डूब गई है. प्रशासन इन इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है. एसडीएम कोंटा बनसिंह नेताम और जनपद सीईओ कोंटा कैलाश कश्यप अपनी पूरी टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटे (heavy rain in sukma) हुए हैं. सीईओ जनपद कोंटा कैलाश कश्यप ने बताया कि अब तक लगभग 3000 लोगों को राहत केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाया जा (heavy rain in chhattisgarh) चुका है.

कोंटा में बनाए गए राहत केंद्र: कोंटा में 9 बाढ़ राहत केंद्र बनाए गए हैं. यहां लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से लाकर रखा जा रहा है. आईटीआई कोंटा, स्वामी आत्मानंद स्कूल, चैतन्य स्कूल, हाई स्कूल कोंटा, शिशु मंदिर कोंटा, महाविद्यालय भवन कोंटा, पंचायत भवन ढोंडरा, वन धन केंद्र ढोंडरा तथा पोटकेबीन बंडा को राहत केंद्र बनाया गया है. प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा नगर सेनानी की संयुक्त टीम के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. इन जगहों पर राहत कार्य किया जा रहा है. ताकि कोंटावासियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.