chhattisgarh breaking news: कांकेर: सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही, 19 सचिवों को किया निलंबित

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 5:53 PM IST

chhattisgarh breaking news

17:49 March 09

कांकेर: सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही, 19 सचिवों को किया निलंबित

कांकेर में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत मिल रही थी. जिसके जांच के बाद कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर गाज गिरी है. कार्य मे लापरवाही बरतने वाले 19 सचिवों निलंबित किया गया है. जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ने निलंबन के आदेश जारी किये हैं.

15:15 March 09

दंतेवाड़ा: फाल्गुन मंडई मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने किया स्वागत

दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा जिल के दौरा पर हैं. सीएम भूपेश फाल्गुन मंडई मेले के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे हैं. मुख्यमंत्री का कारली हेलीपैड में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी और आईएएस जेपी मौर्य भी पहुंचे. हेलीपैड में बस्तर सांसद दीपक बैज, बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, विधायक देवती महेंद्र कर्मा भी मैजूद रहे.

14:54 March 09

धमतरी के मगरलोड में हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला

धमतरी: धमतरी में दंतैल हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला. हाथी का वार इतना तेज था की युवक का शव दो तुकड़ों में बंट गया. यह धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक की मंगलवार देर रात की घटना है. मृतक किशुन ध्रुव 46 वर्ष साल्हेभाट का था रहने वाला है. सोमवार को भी दंतैल हाथी ने चारभाटा में एक ग्रामीण को मारा था. धमतरी जिले मे अबतक 13 लोगों की मौत हाथी के कुचलने से हो चुकी है.

13:42 March 09

पूर्व भाजपा सांसद सोहन पोटाई का निधन

कांकेर: पूर्व भाजपा सांसद सोहन पोटाई का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह उन्होंने अपने माहुरबंधपारा स्थित घर में अंतिम सांस ली. लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे. सोहन पोटाई सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित एक मुखर आदिवासी नेता थे. उनके निधन से आदिवासी समाज में शोक की लहर है.

13:40 March 09

माइंस में काम कर मजदूर पर गिरा चट्टान

कांकेर: माइंस में काम कर रहे एक मजदूर पर चट्टान गिरने की वजह से वह घायल हो गया. मजदूर मोनेट माइंस दोड़दे में कार्य कर रहा था. तभी उसके सर पर गंभीर चोट आई. घायल मजदूर का दुर्गुकोंदल अस्पताल में चल रहा है. मजदूर का नाम सूर्यभान चिराम निवासी कर्रामाड़ बताया जा रहा है.

09:02 March 09

chhattisgarh breaking news:

सुकमा: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिले के सकलेर क्षेत्र में बुधवार सुबह 07 बजे CoBRA/STF और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों की टीम ने बहादुरी से जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सली दल को भारी नुक़सान पहुंचाया है. जिसमें 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है. कार्रवाई में पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में BGL और अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. एरिया को चारों तरफ़ से CoBRA/STF/CRPF घेरकर सर्चिंग कर रही है. बस्तर आईजी सुन्दराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

Last Updated :Mar 9, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.