कोतवाली थाने से चंद कदम दूर ज्वैलरी शॉप में चोरी, नगदी समेत 70 लाख के सोने-चांदी के जेवर ले गए चोर

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Theft in EC jewelery shop

कोतवाली थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोर ने बड़ी सफाई से सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली. बहरहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रही है.

सरगुजा : बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक चोर ने कोतवाली थाना (Kotwali police station) से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान (jewelery shop) में सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली. जिस तरह इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. इस घटना में नगद समेत लगभग 60 से 70 लाख की चोरी (60 to 70 lakh theft) का अनुमान लगाया जा रहा है.

पुलिस व फॉरेंसिक टीम कर रही घटना की जांच

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है. बड़ी बात यह है कि चोरी की पूरी घटना के दौरान आरोपी सीसीटीवी में कैद भी हुआ है, लेकिन उसने मास्क पहना था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल है. बताया जा रहा है कि कंपनी बाजार रोड निवासी अशोक सोनी की थाना चौक पर महिला मंडल कार्यालय परिसर के बगल में सत्यम ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित है. गुरुवार रात करीब 9 बजे व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह 9 बजे वह पुनः दुकान पहुंचे. जब दुकान का शटर उठाया तो दुकान के अंदर बाहर की रोशनी आ रही थी, जिससे वह चौंक गया. लेकिन जब उसकी नजर दुकान के शोकेस के बीच बने बड़े से छेद पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए. दुकान में सेंधमारी की गई थी. व्यवसायी ने इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची थी.

जेवर समेत नगदी की भी चोरी

दुकान में प्रवेश करने के बाद चोर ने दुकान के शोकेस व अन्य स्थानों पर रखे हुए सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम की चोरी कर ली. चोर ने दुकान से लगभग 1 किलोग्राम सोने के जेवर, 7 किलो चांदी के जेवर व 90 हजार रुपए नगद की चोरी की है. चोर ने दुकान से करीब 60 से 70 लाख की चोरी की है. बताया जा रहा है कि दुकान की तिजोरी में सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवर रखे हुए थे, लेकिन चोर इस तिजोरी को नहीं तोड़ सकता था इसलिए तिजोरी में रखे जेवर बच गए.

पहले भी दो बार हुआ चोरी का प्रयास

सत्यम ज्वेलर्स में चोरी घटना को लेकर संचालक का कहना है कि इसके पूर्व भी उसके दुकान में दो बार चोरी का प्रयास किया गया था. हाल ही में 24 जुलाई को चोरी का प्रयास किया था. इस दौरान चोर ने दुकान में सेंधमारी की थी, लेकिन छेद छोटा होने के कारण सम्भवतः वह दुकान में प्रवेश नहीं कर पाया था. जिसकी रिपोर्ट भी उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी. वहीं इसके एक सप्ताह पूर्व भी चोर ने सेंधमारी का प्रयास किया था, लेकिन उस समय ड्रिल करते समय बीच में दीवार की बीम आ गई थी. जिससे दीवार में छेद नहीं हो पाया, लेकिन तीसरे प्रयास में चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो गया.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.