Bhupesh Baghel budget: बजट में सरगुजा का रखा गया ध्यान, विरोधियों ने कहा चुनावी घोषणाएं

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Etv Bharat

छत्तीसगढ़ में अक्सर विरोधी सरगुजा की उपेक्षा करने का आरोप सीएम भूपेश बघेल पर लगाते रहे हैं.लेकिन उन्होंने अपने अंतिम बजट में सरगुजा के लिए कई घोषणाएं की.जिसे लेकर सरगुजावासियों में खुशी है.लेकिन भाजपा अब भी मानती है कि ये बजट सिर्फ चुनावी है.

बजट में सरगुजा का रखा गया ध्यान, विरोधियों ने कहा चुनावी घोषणाएं

सरगुजा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अंतिम बजट में सरगुजा के लिए तोहफों का पिटारा खोला है.आगामी वित्तीय वर्ष के लिये पेश किए गए इस बजट में सरगुजा के लिये कई बड़ी सौगातें दी गई हैं. बजट में अम्बिकापुर में मनोरोग अस्पताल, ई-अस्पताल, संगीत महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज, सहित 100 बिस्तर अस्पताल समेत सिंचाई के लिये बड़े प्रावधान किये गए हैं. इस बजट पर हमने कांग्रेस, भाजपा और आम लोगों की राय ली और जाना की वो इस बजट को किस तरह देखते हैं.

कांग्रेस ने बताया हर वर्ग का बजट : एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने कहा "छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपना अंतिम बजट पेश किया है. यह बजट हर वर्ग को लेकर है. इसमें निम्न वर्गों का भी ध्यान रखा गया है. पहले आसमानी और हवा हवाई बजट पेश होता था. इस बजट में आंगनबाड़ी की बहनों की मांग पूरी हुई है. घोषणा पत्र के वादों को पूरा करते हुए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा हुई है. सरगुजा की उपेक्षा करने के आरोप पर तालाबंदी के समान यह बजट है, क्योंकि सरगुजा को सड़क, मनोरोग अस्पताल सहित कई बड़ी सौगात मिली है."


बेरोजगारी भत्ता सराहनीय कदम : व्यवसायी विनोद सोनी कहते हैं " बहुत ही सराहनीय बजट है. मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. बहुत से स्कूल भी खुल रहे हैं. युवाओं के लिये बेरोजगारी भत्ता है. जो 12 वीं पास हैं, उनको 25 सौ रुपये मिलेगा."


मनोरोग अस्पताल की सुविधा : रजनीश सिंह कहते हैं " सरगुजा में मनोरोग चिकित्सालय की घोषणा से यहां के मनोरोगी लाभान्वित होंगे. आत्मानंद महाविद्यालय की स्थापना का भी प्रावधान है. आत्मानन्द स्कूल तो खुले ही हैं. अब कॉलेज की भी सुविधा मिलेगी. जिससे सरगुजा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को सहूलियत मिलेगी."



बेरोजगारी भत्ता का उधारी चुकाएं : भाजपा युवा नेता वेदांत तिवारी कहते हैं " मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का यह बजट रहेगा. और भरोसा दिलाया था. सरगुजा को विशेष कर छला गया है. चुनाव से पहले जो 36 घोषणा इन लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर की थी, उसमें सबसे पहला वादा था युवाओं को बेरोजगारी भत्ता. प्रदेश में 10 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं. अगर 4 साल का भी जोड़ा जाए तो 1 लाख 27 हजार रुपये प्रति युवा होता है. क्या वो ये पैसा देंगे. सड़कों के लिये बोला था. आप देख सकते हैं सरगुजा में सड़कों का क्या हाल है. पूरी तरह से निराशाजनक है यह बजट."



भाजपा ने बताया चुनावी बजट : भाजयुमो नेता अंकित जायसवाल कहते हैं " ये लोक लुभावन बजट आया है. ये घोषणा पत्र की ही तरह है. सरकार ने कुछ नहीं किया. जो बिल्डिंग भाजपा शासन में बनी थी, उसकी पुताई तक ये नहीं करा सके. लेकिन जैसे ही चुनाव आया बजट को देख कर समझा जा सकता है कि ये लोक लुभावन वादे हैं. इसको सरकार पूरा नहीं करेगी."

ये भी पढ़ें- लोगों को बजट लाइव दिखाने का कांग्रेस ने अपनाया ये तरीका

अंतिम बजट से उम्मीद थी : भाजयुमो नेता सौरभ सिंह कहते हैं "बहुत ही निराशाजनक बजट है. लोगों को बहुत उम्मीद थी कि अंतिम बजट है. इसमें कुछ होगा लेकिन किसी भी मामले में सही बजट नहीं है. सड़क के लिये 500 करोड़ का बजट है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सड़क के लिए 36 हजार करोड़ का बजट रखा है. इस सरकार ने डेवलमेंट के नाम पर कोई काम नहीं किया."

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.