Legend League 2023 रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में खेलेंगे सरगुजा इंस्पेक्टर कलीम खान
Published: Mar 19, 2023, 1:07 PM


Legend League 2023 रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में खेलेंगे सरगुजा इंस्पेक्टर कलीम खान
Published: Mar 19, 2023, 1:07 PM
सरगुजा जिले में पदस्थ निरीक्षक कलीम खान लीजेंड लीग 2023 में रॉबिन उथप्पा की टीम से खेलेंगे. यह एक बड़ी उपलब्धि है. इस टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ खेलने का मौका कलीम खान को मिल रहा है. दिल्ली और गाजियाबाद में होने वाले लेजेंड लीग 2023 के लिये निरीक्षक कलीम खान का चयन किया गया है. Surguja Inspector Kaleem Khan
सरगुजा: पटना वॉरियर्स की टीम का हिस्सा कलीम खान को बनाया गया है. इस टीम के कप्तान रॉबिन उथप्पा होंगे. कलीम खान का चयन टीम में ऑल राउंडर के रूप में किया गया है. कलीम खान विश्वविद्यालय स्तर का क्रिकेट खेल चुके हैं. तब छत्तीसगढ़ को रणजी की मान्यता नहीं थी लेकिन कलीम क्रिकेट खेलना नहीं छोड़े.
इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया गया जिनकी उम्र 35 साल से अधिक हो चुकी है और उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. वर्तमान में क्रिकेट से संन्यास ले चुके कलीम खान, सरगुजा पुलिस में साइबर सेल प्रभारी हैं और साइबर सेल प्रभारी के रूप में कलीम खान ने बेहतर काम किया हैं. साइबर क्राइम के बहुत से मामलों को इनके कार्यकाल में सुलझाया गया है.
Rain Spoilsport 2nd ODI : बरसात कर सकती है खेल का मजा किरकिरा
लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को कप्तानी दी गई है. पटना वारियर्स की कप्तानी रॉबिन उथप्पा, चंडीगढ़ चैंप्सन की कप्तानी हरभजन सिंह, इंदौर नाइट के कप्तान सुरेश रैना, विजाग टाइटंस के कप्तान वीरेंद्र सहवाग, नागपुर निंजास के कप्तान यूसुफ पठान और गुवाहाटी एवेंजर्स के कप्तान इरफान पठान होंगे.
पटना वारियर्स के खिलाड़ी: जिस टीम में कलीम खान का चयन हुआ है उसके कप्तान रॉबिन उथप्पा होंगे. इसके अलावा टीम में रॉस टेलर, निक कॉम्प्टन, प्रवीण कुमार, मो.मुदस्सर अली, ओमपाल बोकेन, परवेज माहरूफ, क्रिस्टोफर मपाऊ, रिकी क्लार्क, धीरज गुप्ता और कपिल मेहता शामिल किये गये हैं.
