Ambikapur News डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले फल व्यवसायी को कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ambikapur News डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले फल व्यवसायी को कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कश्मीर की बारामूला पुलिस ने बुधवार को डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले अंबिकापुर के फल विक्रेता को गिरफ्तार किया है. व्यवयासी ने छठ पूजा से पहले करीब 3 करोड़ के सेब कश्मीर के थोक फल विक्रेता से मंगाया था. जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था. जिसके बाद थोक विक्रेता की शिकायत पर बारामूला पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अंबिकापुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर कश्मीर ले गई. Kashmir police in ambikapur
सरगुजा : शहर के नमनाकला कॉर्मेल स्कूल के पास रहने वाले थोक फल विक्रेता प्रभु गुप्ता ने पिछले साल छठ पूजा से पहले कश्मीर बारामूला के थोक सेब विक्रेता के पास से 3 करोड़ रुपये का लगभग 35 ट्रक सेब का ऑर्डर दिया. एक साथ करोड़ों का सेब मंगाने पर पर कश्मीर बारामूला के थोक विक्रेता ने ऑर्डर लेने से इंकार किया तो फल व्यवसायी प्रभु गुप्ता ने बताया कि जिले में छठ पूजा पर फलों की मांग अधिक होती है जिस कारण उसे 30 से 35 ट्रक सेब की जरूरत है.
Thieves challenge police : इधर चोरी का खुलासा, उधर चोरों ने फिर उड़ाए लाखों
दिसंबर में दर्ज हुआ मामला: फल व्यवसायी ने ऑर्डर के दौरान ही कुछ राशि जमा करा ली. राशि मिलने के बाद बारामूला के थोक फल विक्रेता द्वारा उसे 35 ट्रक सेब भेज दिया. इधर सेब मिलने के बाद प्रभु गुप्ता कुछ दिनों तक ऑर्डर दिए सेब का भुगतान किया. लेकिन बाद में बकाया लगभग डेढ़ से दो करोड़ का भुगतान नहीं किया. कई माह बीत जाने के बाजवूद जब राशि नहीं मिली तो कश्मीर बारामूला के थोक विक्रेता ने धोखाधड़ी कर फल मंगाने और राशि भुगतान नहीं करने पर 10 दिसम्बर को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 407 के तहत अपराध दर्ज किया.
उम्मीद से ज्याद मिला सहयोग: अंबिकापुर कोतवाली पहुंची कश्मीर के बारामूला थाना के पांच सदस्यीय पुलिस टीम ने बताया "उन्हें सरगुजा पुलिस से उम्मीद से कहीं ज्यादा सहयोग मिला. सरगुजा आने से पहले उन्हें इस प्रकार के सहयोग की उम्मीद नहीं थी. बीते दिन जब ये लोग रायपुर पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो वहां भरोसा दिलाया गया था कि सरगुजा पुलिस हर संभव मदद करेगी जो सही साबित हुआ." बारामूला के पुलिस कर्मियों ने कोतवाली पुलिस की काफी सराहना की.
