बड़े काम का गोबर: गौठानों में अब Humic Acid एसिड के साथ बनेंगे कागज के बैग

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Now humic acid will be made from cow dung

सरगुजा (Sarguja) जिला प्रशासन ना सिर्फ गौठानों की आय बढ़ाने पर काम कर रहा है बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित करने की भी पहल कर रहा है. जिले में पहली बार गोबर से ह्यूमिक एसिड (Humic acid ) और कागज का बैग (Paper bag ) बनाने की योजना शुरू होने वाली है. ह्यूमिक एसिड से जहां मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी. बचे हुए स्लरी से कागज बनाकर उसके बैग तैयार किए जाएंगे. जिससे प्लास्टिक से भी मुक्ति मिल सकेगी.

सरगुजा: सरगुजा (Sarguja) जिला प्रशासन (District administration) के नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना (Narva Garuva Ghurva Bari Scheme)के तहत एक नया प्रयोग करने जा रही है. इसमें बेशकीमती फर्टीलाइजर (fertilizer) हयूमिक एसिड (Humic acid ) का निर्माण गौठानों (Gothan) में किये जाने की योजना है. गोठानों में गोबर से हयूमिक एसिड(Humic acid ) तैयार किया जायेगा. गोबर के बचे हुये स्लरी से कागज बनाकर उससे पेपर बैग (Paper bag )बनाया जायेगा.

सरगुजा कलेक्टर की अनोखी पहल

गोबर से हयूमिक एसिड, कागज के निर्माण वाला पहले जिला सरगुजा

इसके लिये जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है.जल्द ही इसे मॉडल गौठानो में शुरू किया जायेगा. इसे शुरू करने के बाद प्रदेश में सरगुजा पहला जिला होगा जिसने गोबर से हयूमिक एसिड और कागज का निर्माण शुरू किया हो.

सुंदरी बाई का हुआ निधन, किसे मिलेगी रजवार भित्ति की विरासत ?

ह्यूमिक एसिड से मिट्टी की उर्वरक क्षमता में बढ़त

ह्यूमिक एसिड मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाता है. लंबे समय से रासायनिक पदार्थ के उपयोग से बंजर हो चुकी जमीन में हयूमिक एसिड के उपयोग से जमीन उपजाऊ हो जाती है और किसान इसे बाजार से ड्राई फार्म में 500 रुपये किलो और लिक्विड फार्म में 16 सौ रुपये किलो तक की दर से खरीदते हैं. लेकिन अब सरगुजा के गौठान में हयूमिक एसिड बनेगा और सस्ते दर पर किसानों को उपलब्ध भी कराया जाएगा.

शॉपिंग माल में यूज ये पेपर बैग

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने ऐसी जुगत लगाई है, जिससे आम के आम और गुठलियों के भी दाम वाली कहावत चरितार्थ होगी. दरअसल, गोबर से हयूमिक एसिड बनने के बाद बचे हुए गोबर का इस्तेमाल कागज बनाने में किया जायेगा. इस कागज से पेपर बैग बनेगा. इसके लिये कलेक्टर ने शॉपिंग मॉल संचालकों से पेपर बैग की बिक्री के लिए भी बात कर ली है.

एक योजना से कई फायदे

सबसे पहले तो सरकार ने 2 रुपए किलो गोबर खरीदकर जो गोबर का भंडारण प्रशासन के पास करा दिया है, उस गोबर का बेहतर उपयोग हो सकेगा. फिर किसानों को खेत के लिए हयूमिक एसिड मिल सकेगा. हयूमिक एसिड बनाने वाली गौठान की महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी. साथ ही जिस महिला समूह के द्वारा पेपर बैग बनाया जाएगा, वो भी इससे मुनाफा कमा सकेंगी. फिलहाल 16 गौठान में इसे शुरू करने की योजना है, लेकिन यह काम कब तक शरू होगा और कितना सफल होगा.. ये तो आने वाले समय पर और इनकी मेहनत पर निर्भर है. फिलहाल सरगुजा कलेक्टर ने एक बेहतरीन योजना शुरू की है, जिससे कई वर्ग के लोगों को फायदे होते दिख रहे हैं.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.