'बापू' पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कहां मचा सियासी बवाल ?

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:33 PM IST

Congressmen upset over objectionable remarks for 'Bapu

कथित भाजपा नेताओं (BJP leaders) के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) व पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी (indecent remark) का आरोप लगा कर कांग्रसियों ने राजनांदगांव में भारी बवाल काटा. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज (case registered) करने के लिए पुलिस के यहां शिकायत की.

राजनांदगांवः जिले के कांग्रसियों ने आरोप लगाया है कि कुछ कथित भाजपा नेताओं ने एक व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) व पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी (indecent remark) की है.

'बापू' के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी पर बिफरे कांग्रेसी

उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस के यहां शिकायत की. कहा कि इस तरह की टिप्पणी से लोगों की भावनाओं पर चोट (hurt people feelings) पहुंचा है. सांप्रदायिक दंगा (Communal riot) भड़काने की कोशिश की जा रही है.

राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) कुलबीर सिंह छाबड़ा और महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जनपद यात्रा करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया साइट (social media site) के एक व्हाट्सएप ग्रुप का स्क्रीन शॉट (screen shot of whatsapp group) दिखाते हुए शहर के भाजपा पार्षद पारस वर्मा और भाजपा कार्यकर्ता रमेश नारायणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप जय-जवान, जय-किसान में पारस वर्मा व रमेश नारायणी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ अशोभनीय, आपत्तिजनक पोस्ट की गई है. वहीं भाषाओं में भेद करके सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश भी की गई है.

हाईकोर्ट के आदेश का नहीं है अधिकारियों को डर, बिलासपुर की सड़कें हैं अभी भी खस्ताहाल

त्वरित कार्रवाई की मांग

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने इस आपत्तिजनक पोस्ट को डालने वाले भाजपा पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में कोतवाली थाने के डीएसपी (DSP) वीरेंद्र चतुर्वेदी ने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है. बड़ी संख्या में कोतवाली थाने एफआईआर (FIR) कराने पहुंचे कांग्रेसियों ने इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए और इस तरह के पोस्ट से आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कही.

आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रावधान

सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप ग्रुप पर आये दिन बिना तथ्यों के इसी तरह के पोस्ट की भर मार दिखाई देती है. जिस पर शिकायत नहीं होने के चलते कार्रवाई नहीं हो पाती. जबकि आईटी एक्ट (IT Act) के तहत इस तरह के मामलों पर कार्रवाई के नियम हैं. राष्ट्रपिता के खिलाफ किए गए इस आपत्तिजनक पोस्ट पर अब कांग्रेसियों ने एफआईआर दर्ज करने पुलिस अधीक्षक के नाम भी ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated :Sep 21, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.