मोहला मानपुर अंबागढ़ में नक्सली सहयोगी गिरफ्तार
Published: Nov 11, 2022, 7:24 PM


मोहला मानपुर अंबागढ़ में नक्सली सहयोगी गिरफ्तार
Published: Nov 11, 2022, 7:24 PM
Mohla Manpur Ambagarh crime news नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. कोहका थाना पुलिस ने पूरी कार्रवाई करते हुए दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
राजनांदगांव : नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है दोनों नक्सली सहयोगी बीते दिनों संबलपुर में हुए ग्रामीण की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाई करते हुए आरोपी सुकलाल आंचला और जनकशाय हिडामी से पूछताछ की और फिर गिरफ्तार किया.(Naxalite associate arrested in Mohla Manpur )
किन वारदातों में शामिल थे नक्सली समर्थक : ये दोनों नक्सली समर्थक 14 अक्टूबर 2022 को नक्सली विजय रेड्डी,विनोद गावडे,लोकेश सलामें,मंगेश,राकेश सहित अन्य नक्सलियों के साथ रवेंद्र साय कटेंगा की हत्या करने में सहयोग करने में शामिल थे.
पुलिस ने जब्त किया नक्सल सामान : वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा रखवाये गए टिफिन बम,कुकर बम,डेटोनेटर नक्सली साहित्य बरामद कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस द्वारा भेजा गया है. Mohla Manpur Ambagarh crime news
