mahila congress protest: सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय का महिला कांग्रेस ने किया घेराव

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 5:43 PM IST

Mahila Congress protested

राजनांदगांव में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

राजनांदगांव: राजनांदगांव में आज बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय का घेराव किया. सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली सिलेंडर लेकर, थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध के दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे.

लगातार बढ़ती महंगाई से जनता परेशान: राजनांदगांव में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सिविल लाइन स्थित सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सांसद हमारी बात सदन में नहीं उठाते: विरोध को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि "लगातार सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल और अन्य जरूरत की चीजें के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बात को सांसद को सदन में उठाना चाहिए. लेकिन हमारे सांसद सदन में इस बात को नहीं रखते. इसलिए हमने सांसद के कार्यालय का घेराव किया है. जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब गैस सिलेंडर 410 रुपए में मिलता था. अभी साढ़े ग्यारह सौ से अधिक सिलेंडर का दाम हो गया है. जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है. सांसद भी कार्यालय में नजर नहीं आते.इन सब के विरोध में हमने सांसद के कार्यालय का विरोध किया.

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa News: केएसके महानदी वर्धा पावर प्लांट में श्रमिक ने लगाई फांसी

खाली सिलेंडर लेकर की नारेबाजी: बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. ये महिलाएं आज खाली सिलेंडर लेकर सांसद के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.